trendingNow12631489
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

देश का सबसे अमीर नगर निगम, कई राज्यों से ज्यादा है इसका बजट, ‘बेस्ट’के लिए ₹1000 करोड़

देश के सबसे अमीर नगर निगम का खिताब मुंबई की नगर पालिका के पास है.  देश के सबसे बड़े निकाय बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) का बजट 2025-26 मंगलवार को पेश किया गया. बीएमसी के इतिहास में लगातार तीसरी बार एडिमिनिस्ट्रेटर ने बजट पेश किया.

 देश का सबसे अमीर नगर निगम, कई राज्यों से ज्यादा है इसका बजट, ‘बेस्ट’के लिए ₹1000 करोड़
Bavita Jha |Updated: Feb 04, 2025, 06:08 PM IST
Share

BMC Budget 2025-26: देश के सबसे अमीर नगर निगम का खिताब मुंबई की नगर पालिका के पास है.  देश के सबसे बड़े निकाय बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) का बजट 2025-26 मंगलवार को पेश किया गया. बीएमसी के इतिहास में लगातार तीसरी बार एडिमिनिस्ट्रेटर ने बजट पेश किया. मंगलवार को कमिश्नर भूषण गगराणी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 74,366 करोड़ रुपये का बजट पेश किया.  

बीएमसी का बजट  

बीएमसी ने वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में ‘बेस्ट’ के लिए 1000 करोड़ रुपये किए आवंटित किए गए. देश के सबसे अमीर नगर निकाय माने जाने वाले बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए नागरिक बस सेवा ‘बेस्ट’ के लिए 1,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) उपक्रम, उपनगरीय ट्रेनों के बाद महानगर में दूसरी सबसे बड़ी सार्वजनिक परिवहन प्रणाली है, जो करीब 3,000 बसों का बेड़ा संचालित करती है. 

 यह प्रतिदिन 30 लाख से अधिक यात्रियों को सेवा प्रदान करती है. बीएमसी ने मंगलवार को प्रस्तुत बजट दस्तावेज में कहा, अपनी वित्तीय प्रतिबद्धताओं के बावजूद उसने बेस्ट की वित्तीय चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए यह प्रावधान किया है. दस्तावेज में कहा गया, हालांकि बीएमसी को अपनी मौजूदा परियोजनाओं और अन्य महत्वपूर्ण उद्देश्यों के लिए धन की काफी आवश्यकता है, लेकिन बेस्ट उपक्रम की वित्तीय स्थिति को देखते हुए उसे अनुदान के रूप में 2025-26 में कुल 1000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

 इसमें साथ ही यह जानकारी भी दी गई कि 15वें वित्त आयोग ने ‘बेस्ट’ की इलेक्ट्रिक बस खरीद के लिए 992 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. इसमें से 493.38 करोड़ रुपये पहले ही मिल गए और वितरित किए जा चुके हैं. शेष 498.62 करोड़ रुपये भी मिलते ही वितरित किए जाएंगे.भाषा

Read More
{}{}