Income Tax: जब सरकार की तरफ से इनकम टैक्स को लेकर राहत दी जाती है तो इसका सबसे ज्यादा फायदा मिडिल क्लास को ही मिलता है. पिछले दिनों वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश की जनता को बड़ी राहत देते हुए 12 लाख रुपये तक की आमदनी को टैक्स फ्री किया है. लेकिन इस बार इनकम टैक्स से राहत कनाडा में रहने वाले लोगों को दी गई है. नई कनाडाई सरकार की तरफ से फैसला किया गया कि नए मंत्रिमंडल गठन के एक दिन बाद इनकम टैक्स में कटौती की जाएगी. यह फैसला नए संसद सत्र की सबसे बड़ी प्राथमिकताओं में से एक है. कनाडा में 1 जुलाई 2025 से सबसे कम इनकम टैक्स दर 15% से घटाकर 14% कर दी जाएगी.
मिडिल क्लास के लिए बड़ी राहत लेकर आई खबर
कनाडा में हुई टैक्स कटौती से करीब 22 मिलियन (2.2 करोड़) कनाडाई लोगों को फायदा मिलेगा. सरकार की तरफ से अनुमान जताया गया कि दो कमाई वाली फैमिली 2026 तक हर साल 840 अमेरिकी डॉलर (करीब 70,000 रुपये) तक बचा सकते हैं. टैक्स में की गई यह कटौती मिडिल क्लास के लिए बड़ी राहत लेकर आएगी. कनाडा के वित्त मंत्रालय ने कहा, 'वित्त और राष्ट्रीय राजस्व मंत्री फ्रांस्वा-फिलिप शैंपेन ने संसद के नए सत्र के लिए सरकार की पहली प्राथमिकता का ऐलान किया.
कब और कैसे लागू होगा?
टैक्स कटौती 1 जुलाई 2025 से लागू होगी. इसे कानून बनने के बाद सबसे कम टैक्स दर 15% से घटकर 14% रह जाएगी. साल 2025 में यह कटौती साल के बीच में शुरू होगी. पूरे साल की टैक्स दर 14.5% होगी. 2026 से यह पूरी तरह 14% हो जाएगी. कनाडा रेवेन्यू एजेंसी (CRA) जुलाई से दिसंबर 2025 के लिए टैक्स कटौती की टेबल अपडेट करेगी. इससे नौकरीपेशा लोगों की सैलरी से 14% की दर से टैक्स कटेगा. अगर ऐसा नहीं होता तो लोग 2026 में टैक्स रिटर्न दाखिल करते समय इस राहत का फायदा ले सकेंगे.
सबसे ज्यादा फायदा किसे?
टैक्स कटौती का सबसे ज्यादा फायदा ऐसे लोगों को होगा जिनकी आमदनी दो सबसे कम टैक्स ब्रैकेट में आती है. यानी साल 2025 में 114,750 अमेरिकी डॉलर (करीब 95 लाख रुपये) से कम. इसमें से करीब आधा फायदा उन लोगों को मिलेगा, जिनकी इनकम 57,375 यूएस डॉलर (करीब 48 लाख रुपये) से कम है.
प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का बयान
प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने इस फैसले को मिडिल क्लास के लिए बड़ा कदम बताया. उन्होंने X पर लिखा, 'आज सुबह हमारी नई कैबिनेट की पहली बैठक हुई. हमारा पहला काम मिडिल क्लास के लिए टैक्स कटौती. 1 जुलाई से मेहनती कनाडाई अपनी सैलरी का ज्यादा हिस्सा रख सकेंगे.' उन्होंने कहा, 'पिछले महीने कनाडाई लोगों ने जीवनयापन की लागत कम करने और अपनी जेब में ज्यादा पैसा रखने की मांग की थी. मेरी सरकार यह बदलाव ला रही है.' वित्त मंत्री शैंपेन ने कहा, 'यह टैक्स कटौती आर्थिक विकास की नींव रखेगी. इससे मेहनती कनाडाई अपनी जरूरतों पर ज्यादा खर्च कर सकेंगे. व्यापार और टैरिफ की अनिश्चितताओं के बीच, लोगों को अपनी कमाई का ज्यादा हिस्सा रखने का हक है.'
27 अरब डॉलर की बचत
सरकार का कहना है कि यह टैक्स कटौती 2025-26 से शुरू होकर पांच साल में कनाडाई लोगों को 27 अरब अमेरिकी डॉलर (करीब 22.5 लाख करोड़ रुपये) की सेविंग देगी. यह कदम कनाडा की इकोनॉमी को मजबूत करने और लोगों को आर्थिक सुरक्षा देने में मदद करेगा. यह टैक्स कटौती कनाडाई लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगी, खासकर मिडिल और निम्न आय वर्ग वाले परिवारों के लिए.