Ceigall India Share Price: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी सिगाल इंडिया लिमिटेड (Ceigall India Limited) की तरफ से बताया गया कि उसकी सब्सिडियरी कंपनी सिगाल नॉर्दर्न अयोध्या बाइपास प्राइवेट लिमिटेड (Ceigall Northern Ayodhya Bypass Private Limited) को 1,199 करोड़ रुपये का ठेका मिला है. कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) से 1,199.30 करोड़ रुपये का हाइवे प्रोजेक्ट मिला है. यह प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश में 35.40 किमी लंबे 4/6 लेन के उत्तरी अयोध्या बाइपास के निर्माण के लिए है.
9 जुलाई 2025 से प्रोजेक्ट शुरू करने की तारीख
कंपनी की तरफ से शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया गया कि एनएचएआई (NHAI) ने 1 जुलाई 2025 को लेटर जारी कर 9 जुलाई 2025 को प्रोजेक्ट शुरुआत करने की तारीख तय की है. यह प्रोजेक्ट दो हिस्सों में है, पहला हिस्सा एनएच-27 के नॉर्थ में 30.40 किमी का है, जो किमी 112+540 से शुरू होकर किमी 139+928 पर खत्म होता है. दूसरा हिस्सा एनएच-27 के साउथ में 5 किमी का है. यह प्रोजेक्ट हाइब्रिड एन्युटी मोड (HAM) के तहत बनाया जाएगा.
पहले यह कॉन्ट्रैक्ट मिला
इससे पहले मार्च के महीने में सिगाल इंडिया को एनएचएआई से लुधियाना-अजमेर इकोनॉमिक कॉरिडोर के तहत 25.24 किमी लंबे सिक्स लेन वाले ग्रीनफील्ड साउथ लुधियाना बाइपास प्रोजेक्ट का ठेका मिला था. इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 864.97 करोड़ रुपये है, जबकि बोली की लागत 1,063.79 करोड़ रुपये है. कंपनी ने 923 करोड़ रुपये की बोली के साथ यह प्रोजेक्ट हासिल किया है, जिसे दो साल में पूरा करना होगा.
शेयर का हाल
एनएचएआई की तरफ से 1200 करोड़ का ठेका फाइनल होने के बाद कंपनी के शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. सिगाल इंडिया के शेयर मंगलवार को बीएसई पर 271.45 रुपये पर बंद हुए. इस दौरान शेयर में 17.80 रुपये (7.02%) की तेजी देखी गई. बुधवार सुबह भी यह शेयर 5 रुपये से ज्यादा की तेजी के साथ 276.95 रुपये पर खुला. शुरुआती कारोबार में ही शेयर ने 288.40 रुपये का इंट्रा डे हाई टच किया. शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 425 रुपये और लो लेवल 229 रुपये है. इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 4,873 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.