trendingNow12862940
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

सरकारी टेलीकॉम कंपनियों में जान फूंकने की तैयारी, BSNL के लिए ₹900 करोड़ तो MTNL के लिए ₹4,573 करोड़ रुपए जुटाएगी सरकार

भारत ने गुरुवार को कहा कि केंद्र ने वित्त वर्ष 2025-26 में संपत्ति मुद्रीकरण के जरिए बीएसएनएल के लिए 900 करोड़ रुपए और एमटीएनएल के लिए 4,573 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा.

सरकारी टेलीकॉम कंपनियों में जान फूंकने की तैयारी, BSNL के लिए ₹900 करोड़ तो MTNL के लिए ₹4,573 करोड़ रुपए जुटाएगी सरकार
Bavita Jha |Updated: Jul 31, 2025, 11:48 PM IST
Share

BSNL-MTNL: भारत ने गुरुवार को कहा कि केंद्र ने वित्त वर्ष 2025-26 में संपत्ति मुद्रीकरण के जरिए बीएसएनएल के लिए 900 करोड़ रुपए और एमटीएनएल के लिए 4,573 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा. संचार राज्य मंत्री पेम्मासानी चंद्रशेखर ने एक प्रश्न के उत्तर में राज्यसभा को बताया कि परिसंपत्तियों का मुद्रीकरण केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा अनुमोदित पुनरुद्धार पैकेजों के अनुसार किया जा रहा है.  

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि बीएसएनएल और एमटीएनएल को बंद करने की कोई योजना नहीं है और संपत्ति मुद्रीकरण से प्राप्त राशि का उपयोग केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी के अनुसार किया जा रहा है. मंत्रिमंडल ने 23 अक्टूबर, 2019 को हुई बैठक में बीएसएनएल और एमटीएनएल की पुनरुद्धार योजना को मंजूरी दी थी, जिसमें दीपम के दिशानिर्देशों के अनुसार संपत्तियों का मुद्रीकरण शामिल है.  

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2019 से देश भर में बीएसएनएल की बेची गई भूमियों से 1,341 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं, जबकि एमटीएनएल की किसी संपत्ति की बिक्री नहीं हुई है. केंद्रीय मंत्री ने कहा, बीएसएनएल और एमटीएनएल के कर्मचारियों और अधिकारियों का भविष्य संपत्ति मुद्रीकरण से प्रभावित नहीं होगा. 
इस महीने की शुरुआत में, केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीएसएनएल को संकट से उबारने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के रणनीतिक पुनरुद्धार कदमों को श्रेय देते हुए कहा था कि पिछली यूपीए सरकार द्वारा  वेंटिलेटर सपोर्ट" पर छोड़ दी गई सरकारी दूरसंचार कंपनी ने अब भारतीय उपभोक्ताओं के दिलों में अपनी जगह फिर से बना ली है. 

केंद्रीय मंत्री ने कहा पीएम मोदी ने देश के लिए बीएसएनएल को पूर्ण सेवा में वापस लाने का दृढ़ संकल्प लिया। आज, हम उस प्रतिबद्धता का परिणाम देख रहे हैं. सरकार के प्रयासों के कारण बीएसएनएल मुनाफे में आ गई है. कंपनी ने वित्त वर्ष 25 की जनवरी-मार्च तिमाही (चौथी तिमाही) में 280 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया था. यह दो दशकों में पहला मौका था, जब बीएसएनएल लगातार दो तिमाही मुनाफे में थी. इससे पहले वित्त वर्ष 25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बीएसएनएल को 262 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था. आईएएनएस

Read More
{}{}