India-UK trade deal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भारत और यूनाइटेड किंगडम (UK) के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को ‘ऐतिहासिक उपलब्धि’ बताया है. यह डील तीन साल की बातचीत के बाद पूरी हुई है. ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के भारत दौरे पर इस पर आधिकारिक हस्ताक्षर होने की उम्मीद है. यह समझौता भारत के लिए सस्ते उत्पाद, नई नौकरियां और नए मौके लेकर आएगा. एफटीए लागू होने पर ब्रिटेन के मार्केट में 99 प्रतिशत भारतीय प्रोडक्ट पर आयात शुल्क जीरो हो जाएगा. इसके अलावा भारतीय कामगरों को ब्रिटेन में इमिग्रेशन सिस्टम में बदलाव के बिना ही यात्रा करने की इजाजत होगी.
भारत-यूके व्यापार का महत्व
भारत और यूके दुनिया की पांचवीं और छठी सबसे बड़ी इकोनॉमी हैं. साल 2023-24 में दोनों देशों के बीच व्यापार 21.34 बिलियन डॉलर था, 2022-23 में भी यह 20.36 बिलियन डॉलर से ज्यादा है. अप्रैल-जनवरी 2024-25 में 21.33 बिलियन डॉलर का ट्रेड रहा. भारत का व्यापार संतुलन यूके के साथ पॉजिटिव है. यह समझौता दोनों देशों के लिए फायदेमंद है. आइए जानते हैं कैसे?
भारतीय प्रोडक्ट पर टैरिफ खत्म
एफटीए के तहत यूके जाने वाले 99% भारतीय उत्पादों पर टैरिफ (आयात कर) हटा दिया गया है. इससे भारत के कपड़ा, समुद्री उत्पाद, चमड़ा, जूते, खेल सामान, रत्न और आभूषण जैसे सेक्टर को बड़ा फायदा होगा. इन प्रोडक्ट को भारत से एक्सपोर्ट करने पर यूके में भारी टैक्स लगता था, जो अब कम या खत्म हो जाएगा. इससे भारतीय प्रोडक्ट यूके में बाकी देशों के मुकाबले सस्ते और प्रतिस्पर्धी होंगे.
सस्ती स्कॉच व्हिस्की और कारें
यूके की स्कॉच व्हिस्की पर भारत में 150% टैक्स था, जो अब 75% होगा और बाद में 40% तक कम होगा. इससे भारतीयों के लिए स्कॉच व्हिस्की सस्ती हो जाएगी. इसके अलावा यूके की कारों जैसे जगुआर और लैंड रोवर पर 100% से ज्यादा टैक्स था, जो अब घटकर 10% रह जाएगा. यह कोटा सिस्टम के तहत होगा, जिससे यूके की कारें भारत में सस्ती हो जाएंगी.
भारतीय पेशेवरों के लिए अवसर
यह समझौता भारतीय पेशेवरों जैसे शेफ, संगीतकार और योगियों के लिए यूके में नौकरी के नए मौके बढ़ाएगा. यूके के मौजूदा पॉइंट-बेस्ड इमिग्रेशन सिस्टम में बदलाव किए बिना भारतीयों को वीजा मिलना आसान होगा. आईटी, फाइनेंश, एजुकेशन और पेशेवर सेवाओं में भारत को बड़ा फायदा होगा.
रोजगार और उद्योगों को बढ़ावा
सरकार का कहना है कि यह डील भारत में बड़े पैमाने पर नौकरियां पैदा करेगी. लेबर बेस्ड इंडस्ट्री जैसे चमड़ा, जूते और कपड़े, तकनीकी उद्योग जैसे इंजीनियरिंग सामान, ऑटो पार्ट्स और ऑर्गेनिक केमिकल्स को बढ़ावा मिलेगा. इससे देश की इकोनॉमी मजबूत होगी और ग्राहकों को सस्ते दाम पर अच्छे प्रोडक्ट मिल सकेंगे.
अन्य प्रोडक्ट पर फायदा
कई भारतीय प्रोडक्ट को यूके में बिना टैक्स के एंट्री मिलेगी. इनमें खनिज, रसायन, रत्न और आभूषण, प्लास्टिक, रबर, लकड़ी, कागज, कपड़ा, कपड़े, कांच, सिरेमिक, धातु, मशीनरी, हथियार, ऑटो मोबाइल, फर्नीचर, खेल सामान, पशु उत्पाद और प्रसंस्कृत खाद्य शामिल हैं. इसके अलावा यूके से भारत आने वाले कॉस्मेटिक्स, एयरोस्पेस पार्ट्स, लैब, मेडिकल डिवाइस, सैल्मन, इलेक्ट्रिकल मशीनरी, सॉफ्ट ड्रिंक, चॉकलेट और बिस्किट जैसे प्रोडक्ट पर टैक्स कम होगा.
भारत के लिए बड़ा मौका
यह डील भारत के लिए एक बड़ा मौका है. यह भारतीय व्यवसायों को यूके के बाजार में एक्सिस देगा और भारतीय ग्राहकों को सस्ते और क्वालिटी वाले प्रोडक्ट मिलेंगे. साथ ही यूके के कारोबारियों को भारत के बढ़ते बाजार में मौका मिलेगा. इससे दोनों देशों की इकोनॉमी को मजबूती मिलेगी.