trendingNow12559573
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

2024 में चीन के GDP में पांच फीसदी ग्रोथ का अनुमान, एक्‍सपर्ट ने जताई उम्‍मीद

अंतरराष्‍ट्रीय व्यय और आय आमतौर पर संतुलित रही और विदेशी मुद्रा भंडारण 32 खरब अमेरिकी डॉलर के ऊपर रहा. उन्होंने खासकर बल दिया कि अगले साल चीन अधिक सकारात्मक समग्र नीतियां लागू करेगा.

2024 में चीन के GDP में पांच फीसदी ग्रोथ का अनुमान, एक्‍सपर्ट ने जताई उम्‍मीद
Zee News Desk|Updated: Dec 15, 2024, 04:38 PM IST
Share

China GDP Growth: चीनी अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक आदान-प्रदान केंद्र ने 14 दिसंबर को पेइचिंग में चीनी इकोनॉमी पर सालाना सम्मेलन का आयोजन क‍िया. चीनी केंद्रीय वित्तीय एवं आर्थिक समिति के ऑफ‍िस के उपनिदेशक हानवनश्यो ने सम्मेलन में बताया कि साल 2024 में चीन के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) मूल्य में पांच प्रतिशत वृद्धि होने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में चीनी आर्थिक निर्माण में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल हुई हैं, जैसे बेल्ट एंड रोड सह निर्माण देशों के साथ चीन का व्यापार छह प्रतिशत बढ़ा.

सबसे चीनी इकोनॉमी की मजबूती और निहित शक्ति उजागर हुई. उन्होंने कहा कि इस साल वैश्विक आर्थिक वृद्धि में चीन का योगदान करीब 30 प्रतिशत होगा. रोजगार और कीमतों में स्थिरता बनी रही. अंतरराष्‍ट्रीय व्यय और आय आमतौर पर संतुलित रही और विदेशी मुद्रा भंडारण 32 खरब अमेरिकी डॉलर के ऊपर रहा. उन्होंने खासकर बल दिया कि अगले साल चीन अधिक सकारात्मक समग्र नीतियां लागू करेगा.

इसका मतलब है कि चीन अधिक सक्रिय वित्तीय नीति और उचित रूप से नरम मौद्रिक नीति लागू करेगा. पहले की तुलना में यह कथन एक बड़ा बदलाव है. यह चक्र रोधी समायोजन के अनुकूल होगा और बेहतर ढंग से आर्थिक संचालन में अनिश्चित तथा अस्थिर तत्वों का निपटारा करेगा. उन्होंने इस पर भी जोर दिया कि हमें व्यवस्थित रूप से खुलेपन का विस्तार करना और उच्च स्तरीय खुलेपन से सुधार, विकास और संक्रमण बढ़ाना चाहिए. (IANS)

Read More
{}{}