trendingNow12157709
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Paytm फास्टैग, रिचार्ज और UPI...आज के बाद नहीं चलेगी पेटीएम की ये सर्विसेस, क्या रहेगा चालू, कौन-सी हो जाएगी बंद?

Paytm Payments Bank Deadline: आरबीआई की डेडलाइन खत्म होने पर पेटीएम की कौन-कौन सी सर्विसेस जारी रहेगी और कौन-कौन से बंद होने वाली है इसके लेकर लोगों में कन्फ्यूजन है. कुछ लोगों के मन में अब भी संशय है कि 15 मार्च के बाद पेटीएम ऐप बंद हो जाएंगे.  लोगों के मन में सवाल है कि वो आज के बाद से पेटीएम मनी , पेटीएम वॉलेट आदि का इस्तेमाल कर पाएंगे की नहीं

Paytm Payment Bank deadline
Paytm Payment Bank deadline
Bavita Jha |Updated: Mar 15, 2024, 01:58 PM IST
Share

Paytm Last Day Today: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की कार्रवाई के बाद आज पेटीएम पेमेंट बैंक  (Paytm Payment Bank) की डेडलाइन खत्म हो रही है. 15 मार्च के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक की अधिकांश सर्विसेस, पेटीएम फास्टैग नहीं चल पाएंगे. आरबीआई की डेडलाइन खत्म होने पर पेटीएम की कौन-कौन सी सर्विसेस जारी रहेगी और कौन-कौन से बंद होने वाली है इसके लेकर लोगों में कन्फ्यूजन है. कुछ लोगों के मन में अब भी संशय है कि 15 मार्च के बाद पेटीएम ऐप बंद हो जाएंगे.  लोगों के मन में सवाल है कि वो आज के बाद से पेटीएम मनी , पेटीएम वॉलेट आदि का इस्तेमाल कर पाएंगे की नहीं...पेटीएम को लेकर आपके हर सवाल का जवाब यहां चेक करें. 

15 मार्च के बाद पेटीएम की  कौन-सी सर्विस चालू रहेगी

-आपको बता दें कि आरबीआई की कार्रवाई पेटीएम पेमेंट बैंक पर की गई है. यानी Paytm ऐप चलता रहेगा. 15 मार्च के बाद पेटीएम ऐप पर कोई असर नही पड़ेगा. आरबीआई ने खुद इस बात की जानकारी दी है.
-पेटीएम ऐप की मदद से आप पहले ही तरह सभी बिल पेमेंट और रीचार्ज 15 मार्च के बाद भी करते रहेंगे.
-Paytm ऐप की मदद से मूवी टिकट बुकिंग, फ्लाइट बुकिंग, ट्रेन टिकट बुकिंग, जैसी सर्विसेस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
-जब तक आपके पेमेंट बैंक में बैलेंस है आप उससे लेनदेन कर सकेंगे.  
-रिफंड, कैशबैक और अन्य क्रेडिट आप हासिल कर सकेंगे.  
-जब तक आपके पेमेंट बैंक में बैलेंस है आपका बिल पेमेंट के लिए ऑटोमैटिक विड्रॉल जारी रहेगा.
-पेटीएम की यूपीआई सर्विस जारी रहेगी. इसके लिए बैंक ने चार बैंकों के साथ साझेजारी की है. पेटीएम को एनपीसीआई की ओर से हरी झंडी मिल गई है.
-पेटीएम क्यूआर कोड से लेकर साउंड बॉक्स और कार्ड मशीन जारी रहेगा.  

15 मार्च के बाद क्या नहीं चलेगा 

-पेटीएम फास्टैग सर्विस 15 मार्च के बाद जारी नहीं रहेगी. जब तक आपके पेटीएम फास्टैग में बैलेंस है, जब तक तो टोल उससे कटेगा, लेकिन 15 मार्च के बाद FASTag वॉलेट में टॉप अप कर नहीं पाएंगे. 
-15 मार्च के बाद पेटीएम फास्टैग को पोर्ट नहीं करवा सकता है।
- पेटीएम पेमेंट्स बैंक खाते में सब्सिडी या डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे.
-पेटीएम पेमेंट्स बैंक खाते में  सैलरी या फिर क्रेडिट प्राप्त नहीं कर पाएंगे. 
-पेटीएम पेमेंट्स बैंक खाते में पैसा जमा नहीं कर पाएंगे. कोई भी ट्रांजेक्शन 15 मार्च के बाद नहीं हो सकेगा. जब तक आपके पेटीएम पेमेंट बैंक में बैलेंस है आप उससे खर्च तो कर पाएंगे, लेकिन उसमें जमा नहीं कर सकेंगे. 
-अगर यूजर की सैलरी पेटीएम पेमेंट्स बैंक में आती है तो 15 मार्च के बाद यूजर की सैलरी पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट में नहीं आएगी।  
-15 मार्च के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक वॉलेट में पैसे नहीं डाल पाएंगे. 
 

 

Read More
{}{}