Delhi Airport: भारत-पाकिस्तान सीमा पर चल रहे तनाव के बीच रविवार को दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से यात्रियों के लिए फिर से एडवाइजरी जारी की गई. हालिया एडवाइजरी में दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों से फ्लाइट्स की ऑफिशियल अपडेट्स को फॉलो करने की सलाह दी है. एडवाइजरी में कहा गया कि फ्लाइट के शेड्यूल में बदलाव भी हो सकता है. ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि यात्रा करने से पहले अपनी एयरलाइन के साथ संपर्क में बने रहें.
एयरलाइन के जरिये अपडेट हासिल करने की सलाह
एडवाइजरी में कहा गया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर परिचालन सुचारू रूप से जारी है. हालांकि, एयर स्पेस की बदलती गतिशीलता और नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो द्वारा जरूरी किये गए सुरक्षा प्रोटोकॉल के मद्देनजर, उड़ान के शेड्यूल में बदलाव हो सकता है और ऐसे में 'चेक इन' पर वेटिंग पीरियड बढ़ सकता है. इसलिए, समय से एयरपोर्ट पहुंचना जरूरी है. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे संबंधित एयरलाइन के जरिये अपडेट प्राप्त करते रहें.
सोशल मीडिया के बहकावे में नहीं आएं
एडवाइजरी में कहा गया कि किसी भी सोशल मीडिया या अन्य माध्यम के बहकावे में न आए. केबिन और चेक-इन बैगेज के लिए निर्धारित दिशानिर्देशों का पालन करें. एयरलाइन या दिल्ली एयर पोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट के जरिये से उड़ान की स्थिति की पुष्टि करें. सुरक्षा कारणों से होने वाली संभावित देरी के कारण एयरपोर्ट पर समय से पहले पहुंचे. एयरलाइन और सुरक्षा कर्मियों का पूरा सहयोग करें.
32 एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद किया
एडवाइजरी में आगे यह भी लिखा गया कि हम सभी यात्रियों से आग्रह करते हैं कि वे सटीक जानकारी के लिए केवल आधिकारिक अपडेट पर ही निर्भर रहें और अनवेरिफाइड सामग्री प्रसारित करने से बचें. आपके निरंतर सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद, हम एक सुरक्षित और कुशल यात्रा अनुभव बनाए रखने के लिए सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम करते हैं. आपको बता दें कि 10 मई को भारत-पाक के तनाव के बीच भारत के 32 एयरपोर्ट को सभी नागरिक उड़ान संचालन के लिए अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की थी.
ये एयरपोर्ट अगले कुछ दिन रहेंगे बंद
एयरपोर्ट बंद करने का आदेश 15 मई तक प्रभावी रहेगा. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा था कि परिचालन कारणों से यह बंद 15 मई 2025 को भारतीय समयानुसार 05:29 बजे तक रहेगा. इन प्रभावित हवाई अड्डों में आदमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपोरा, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जैसलमेर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा (गग्गल), केशोद, किशनगढ़, कुल्लू मनाली (भुंतर), लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नालिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हीरासर), सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोइस और उत्तरलई शामिल हैं.