trendingNow12698192
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

इन लोगों के लिए दिल्ली एयरपोर्ट से सफर करना होगा महंगा! एयरपोर्ट अथॉरिटी ने डेवलपमेंट फी बढ़ाने का किया ऐलान

Delhi Airport News:  भारतीय हवाई अड्डा आर्थिक नियामकीय प्राधिकरण (AERA) ने दिल्ली हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए यूजर्स डेवलपमेंट फी में 16 अप्रैल से वृद्धि को मंजूरी दे दी है. 

इन लोगों के लिए दिल्ली एयरपोर्ट से सफर करना होगा महंगा! एयरपोर्ट अथॉरिटी ने डेवलपमेंट फी बढ़ाने का किया ऐलान
Sudeep Kumar|Updated: Mar 28, 2025, 10:21 PM IST
Share

Delhi Airport: अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए दिल्ली एयरपोर्ट से सफर करना अब महंगा हो गया है. भारतीय हवाई अड्डा आर्थिक नियामकीय प्राधिकरण (AERA) ने दिल्ली हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए यूजर्स डेवलपमेंट फी में 16 अप्रैल से वृद्धि को मंजूरी दे दी है. हालांकि, घरेलू यात्रियों के लिए फी में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है.

AERA की ओर से शुक्रवार को जारी सर्कुलर में कहा गया है कि एक अप्रैल, 2024 से 31 मार्च, 2029 की अवधि के लिए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) को लेकर अंतिम शुल्क आदेश को मंजूरी दे दी. प्राधिकरण ने कहा कि उसने घरेलू यात्रियों पर लगने वाले 129 रुपये के उपयोगकर्ता विकास शुल्क (यूडीएफ) में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है. 

अब कितना देना होगा यूजर डेवलपमेंट फी

इसकी वजह यह है कि घरेलू यात्रियों की इस हवाई अड्डे पर कुल यातायात में 80 प्रतिशत हिस्सेदारी है. हालांकि संशोधित शुल्क व्यवस्था के तहत, हवाई अड्डे से इकोनॉमी श्रेणी में उड़ान भरने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को 650 रुपये का यूडीएफ देना होगा जबकि यहां उतरने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए यह दर 275 रुपये होगी. सर्कुलर के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बिजनेस श्रणी के यात्रियों के मामले में यूडीएफ क्रमशः चढ़ने वाले यात्रियों के लिए 810 रुपये और उतरने वाले यात्रियों के लिए 345 रुपये होगा.

Read More
{}{}