trendingNow12697490
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

दिल्ली-जयपुर हाइवे पर सफर होगा महंगा, 31 की रात से देना होगा ज्‍यादा टोल; क‍ितनी हुई बढ़ोतरी?

NHAI Toll Tax: NHAI की तरफ से द‍िल्‍ली जयपुर हाइवे पर नया टोल टैक्‍स 31 मार्च की आधी रात से लागू क‍िया जाएगा. खेड़कीदौला टोल पर 24 घंटे वाला नियम काम नहीं करता है. यानी आप यद‍ि 24 घंटे में वापस आ जाते हैं, तब भी आपको पहले ज‍ितना ही टोल टैक्‍स देना होगा.

दिल्ली-जयपुर हाइवे पर सफर होगा महंगा, 31 की रात से देना होगा ज्‍यादा टोल; क‍ितनी हुई बढ़ोतरी?
Kriyanshu Saraswat|Updated: Mar 28, 2025, 12:37 PM IST
Share

Delhi Jaipur Expressway New Toll: यदि आप भी दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सफर करते हैं तो आपको खेड़कीदौला टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की नई जारी रेट ल‍िस्‍ट के बारे में जान लेना चाहिए. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की तरफ से इसको लेकर नई टोल दरें लागू कर दी गई हैं. राहत वाली बात यह है क‍ि कार और जीप जैसे छोटे वाहनों के लिए टोल टैक्स में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िया गया है. एनएचएआई (NHAI) की तरफ से बड़े वाहनों पर लगने वाले टोल टैक्स में 5 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. यह बढ़ा हुआ पैसा हर यात्रा पर देना हेागा.

बड़े वाहनों को 10 रुपये ज्‍यादा भुगतान करना होगा

NHAI की तरफ से क‍िया गया बदलाव 31 मार्च की आधी रात से लागू हो जाएगा. आपको बता दें खेड़कीदौला टोल पर 24 घंटे वाला नियम काम नहीं करता है. यानी आप यद‍ि 24 घंटे में वापस आ जाते हैं, तब भी आपको उतना ही टोल टैक्‍स देना होगा, ज‍ितना आप जाते समय द‍िया था. इसका मतलब यह हुआ क‍ि एक चक्‍कर (जाना और आना) पर आपको 10 रुपये का ज्‍यादा भुगतान करना होगा. खेड़कीदौला टोल प्‍लाजाा से रोजाना करीब 50 से 60 हजार वाहनों की आवाजाही होती है.

31 मार्च की आधी रात से लागू होगा नया न‍ियम
खेड़कीदौला टोल के जर‍िये अधिकतर वाहन मानेसर से दिल्ली या गुड़गांव के बीच का सफर तय करते हैं. दिल्ली-जयपुर हाइवे के प्रोजेक्‍ट डायरेक्ट (PD) आकाश पाढ़ी ने इस बारे में बताया क‍ि एनएचएआई (NHAI) के आदेश पर टोल टक्‍स में इजाफा क‍िया गया है. टोल टैक्स में की गई बढ़ोतरी को 31 मार्च की आधी रात से लागू कर द‍िया जाएगा. इस बढ़ोतरी से बड़े वाहन चालकों का सफर महंगा हो जाएगा. यहां से गुजरने वाले छोटे वाहनों पर बढ़ी हुई टोल दर का असर नहीं पड़ेगा.

क‍ितना देना होगा टोल टैक्‍स?
कार, जीप और वैन आद‍ि को पहली की ही तरह 85 रुपये का टोल एक साइड से देना होगा. लेक‍िन इसका मंथली पास 20 रुपये महंगा हो गया है. पहले के 930 रुपये के मुकाबले अब 950 रुपये का भुगतान करना होगा. कमर्शल कार और जीप वालों को भी एक साइड से 85 रुपये का टोल देना होगा. लेकिन, इन वाहनों का मंथली पास 1225 रुपये की बजाय 1255 रुपये में बनेगा. लाइट मोटर व्‍हीकल (LMV) और मिनी बस को सिंगल जर्नी के लिए 120 रुपये की बजाय 125 रुपये का भुगतान करना होगा. बस और ट्रक (2XL) को एक साइट से 255 रुपये का भुगतान करना होगा और मंथली पास 3770 रुपये में बनेगा.

आपको बता दें खेड़कीदौला टोल पर दोनों तरफ से अलग-अलग भुगतान करना होता है. इस पर बाकी टोल प्‍लाजा की तरह वापसी पर छूट का न‍ियम लागू नहीं होता. यानी आपको दोनों तरफ से एक बराबर टोल का भुगतान करना होगा. 

Read More
{}{}