trendingNow12803545
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

दिल्ली से इन तीन शहरों के लिए बंद हो जाएंगी फ्लाइट! नितिन गडकरी ने बताई वजह

Delhi-Dehradun Expressway: केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस साल दिसंबर तक दिल्ली से देहरादून और दिल्ली से जयपुर की फ्लाइटें बंद हो जाएंगी. इसके अलावा दिल्ली से चंडीगढ़ की फ्लाइटें भी धीरे-धीरे बंद हो जाएंगी.   

दिल्ली से इन तीन शहरों के लिए बंद हो जाएंगी फ्लाइट! नितिन गडकरी ने बताई वजह
Sudeep Kumar|Updated: Jun 16, 2025, 10:14 PM IST
Share

Nitin Gadkari: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने Zee Bharat द्वारा आयोजित कार्यक्रम 'भारत की उड़ान' में कहा कि इस साल दिसंबर तक दिल्ली से देहरादून, जयपुर और चंडीगढ़ के लिए फ्लाइट सेवाएं बंद हो जाएंगी.

देश में हाईवे और एक्सप्रेसवे में हो रहे रिकॉर्ड विस्तार के संदर्भ में उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जब मैं महाराष्ट्र में मंत्री था उस वक्त सड़क मार्ग से मुंबई से पुणे जाने में करीब 9 घंटे लगते थे. तब जेट एयरवेज की 7 फ्लाइट दोनों शहरों के बीच चलती थी. मैंने जाहिर किया था कि जैसे ही हाइवे पूरा होगा फ्लाइट बंद हो जाएंगी. और आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि अब आप सिर्फ दो घंटे में मुंबई से पुणे जा सकते हैं और फ्लाइट बंद हो गई.

उन्होंने आगे कहा कि अब मैं बता रहा हूं कि इस साल दिसंबर तक दिल्ली से देहरादून और दिल्ली से जयपुर की फ्लाइटें बंद हो जाएंगी. इसके अलावा दिल्ली से चंडीगढ़ की फ्लाइटें भी धीरे-धीरे बंद हो जाएंगी. हालांकि, दिल्ली से चंडीगढ़ के बीच कनेक्टिंग का थोड़ा इश्यू रहेगा. उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि फ्लाइटें बंद हो जाएंगी बल्कि देहरादून से हैदराबाद फ्लाइट चलेगी. देहरादून से नागपुर जाएगी, मुंबई जाएगी. 

दो घंटे में दिल्ली से देहरादून

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पहले दिल्ली से देहरादून पहुंचने में 9 घंटे लगते थे, अब सिर्फ 4 घंटे लगते हैं. लेकिन आने वाले कुछ महीनों में यह समय घटकर महज 2 घंटे रह जाएगा. उन्होंने बताया कि नया एक्सप्रेसवे बनकर लगभग तैयार है और 36 किलोमीटर का एलिवेटेड रोड पूरा हो चुका है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द कर सकते हैं. बाकी काम भी दिसंबर या उससे पहले तक हो जाएगा.

उन्होंने समझाया कि जब सड़क मार्ग से केवल 2 घंटे में देहरादून जाया जा सकता है, तो लोग क्यों एयरपोर्ट पर एक घंटा पहले पहुंचें, फिर बोर्डिंग, टेकऑफ और लैंडिंग के बाद देहरादून पहुंचें, जिसमें कुल मिलाकर 4 से साढ़े 4 घंटे का समय लगेगा. 

सड़क दुर्घटना को लेकर क्या बोले?

देश में हो रहे सड़क दुर्घटना पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, "हमारे देश में 5 लाख दुर्घटनाएं होती हैं. और 1,80,000 मौतें होती हैं. और मरने वालों की संख्या 18-34 आयु के 66% लोग होते हैं. कोई डॉक्टर है कोई इंजीनियर है. जितने लोग दंगों में नहीं मरते, जितने लोग लड़ाई में नहीं मरते, जितने लोग कोविड में नहीं मरते.. उतने एक्सीडेंट में मर रहे हैं.

इसके लिए हमने 40 हजार करोड़ खर्च को ब्लैक स्पॉट को आइडेंटिफाई करके उसमें सुधार लाया है. रोड सेफ्टी को लेकर नियमों को लोग पालन करें इसके लिए हमने जुर्माने की राशि बढ़ा दी है. लोग सड़क के बीच में बने डिवाइडर को छलांग मार कर क्रॉस करते हैं इसलिए मैंने डिवाइडर की ऊंचाई बढ़ाने का करने का निर्देश दिया है. हमारे देश के जनता को भी थोड़ा सिसेंबल बनना होगा.

Read More
{}{}