trendingNow12751777
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप ने 10 प्रतिशत बेसलाइन टैरिफ पर लगाई मुहर, कहा-कुछ देशों से जल्‍द होगा व्‍यापार समझौता

Donald Trump on Tariff: ट्रंप ने कहा कहा, यह हमेशा संभव है, लेकिन मूल रूप से आपके पास न्यूनतम 10 प्रतिशत की बेसलाइन है और उनमें से कुछ बहुत ज्‍यादा होंगी 40 प्रतिशत, 50 प्रतिशत और 60 प्रतिशत, जैसा कि वे सालों से हमारे साथ कर रहे हैं.  

डोनाल्ड ट्रंप ने 10 प्रतिशत बेसलाइन टैरिफ पर लगाई मुहर, कहा-कुछ देशों से जल्‍द होगा व्‍यापार समझौता
Zee News Desk|Updated: May 10, 2025, 02:07 PM IST
Share

Trump on Tariff: अमेरिका से आयात की जाने वाली चीजों पर कम से कम 10 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने प्रशासन के 'न्यूनतम' 10 प्रतिशत बेसलाइन टैरिफ की पुष्टि की है. हालांकि, यह कुछ देशों के लिए अपवाद की स्थिति भी हो सकती है. साउथ कोरिया और दूसरे देश नए अमेरिकी शुल्कों के प्रभाव से बचने या उसे कम करने का प्रयास कर रहे हैं. ट्रंप का यह बयान उस सवाल के जवाब में देखा जा रहा है, जिसमें ट्रंप से पूछा गया था कि क्या अमेरिकी एक्‍सपोर्ट पर जीरो (0) टैरिफ की पेशकश करने वाले देशों पर भी बेसलाइन टैरिफ प्रभावी रहेगा.

'मूल रूप से आपके पास न्यूनतम 10% की बेसलाइन'

एक रिपोर्ट के अनुसार, कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करने के बाद ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मीड‍िया से कहा, 'आपके पास हमेशा एक बेसलाइन होगी. हालांकि, किसी प्‍वाइंट पर अपवाद हो सकता है. हम देखेंगे कि कोई हमारे लिए कुछ असाधारण करता है या नहीं.' उन्होंने कहा, 'यह हमेशा संभव है, लेकिन मूल रूप से आपके पास न्यूनतम 10 प्रतिशत की बेसलाइन है और उनमें से कुछ बहुत ज्‍यादा होंगी 40 प्रतिशत, 50 प्रतिशत और 60 प्रतिशत, जैसा कि वे सालों से हमारे साथ कर रहे हैं.'

बेसलाइन टैरिफ 5 अप्रैल को प्रभावी हो गया
उन्होंने बताया कि चार-पांच और इससे ज्यादा व्यापार सौदे 'तुरंत होने वाले हैं', लेकिन उन्होंने यह साफ नहीं किया कि कौन से देश अमेरिका के साथ उन करार को तय करने जा रहे हैं. बेसलाइन टैरिफ 5 अप्रैल को प्रभावी हो गया, जबकि ट्रंप ने टैरिफ और गैर-टैरिफ बाधाओं और दूसरे संबंधित मुद्दों पर बातचीत करने की अनुमति देने के लिए दक्षिण कोरिया पर 25 प्रतिशत शुल्क सहित हाईर कंट्री-स्पेसिफिक 'रेसिप्रोकल' टैरिफ को 8 जुलाई तक रोक दिया.

इस बीच, अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि चीन और रूस के बीच निरंतर सहयोग संयुक्त राज्य अमेरिका और दूसरे देशों को 'कम सुरक्षित' बना देगा, क्योंकि दोनों देशों के लीडर्स ने उत्तर कोरिया का बचाव करते हुए एक संयुक्त बयान जारी किया था. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को संयुक्त बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने उत्तर कोरिया के खिलाफ एकतरफा उपाय और सैन्य दबाव की नीति को छोड़ने के लिए संबंधित राज्यों का आह्वान किया.

Read More
{}{}