trendingNow12789852
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Elon Musk Starlink: उधर ट्रंप से हुई गली-मोहल्ले वाली लड़ाई, इधर मोदी सरकार से एलन मस्क को मिली सॉलिड गुड न्यूज

Satellite Internet Service In India: स्टारलिंक अब भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस देने वाली तीसरी कंपनी बन गई है. इससे पहले Bharti Airtel और Eutelsat की पार्टनरशिप वाली कंपनी OneWeb और Reliance Jio को यह लाइसेंस मिल चुका है.   

Elon Musk Starlink: उधर ट्रंप से हुई गली-मोहल्ले वाली लड़ाई, इधर मोदी सरकार से एलन मस्क को मिली सॉलिड गुड न्यूज
Sudeep Kumar|Updated: Jun 06, 2025, 05:41 PM IST
Share

Starlink in India: एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को भारत सरकार ने देश में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने की मंजूरी दे दी है. भारत सरकार के दूरसंचार विभाग ने कंपनी को जरूरी GMPCS यानी Global Mobile Personal Communication by Satellite लाइसेंस दे दिया है. इस लाइसेंस के मिलने के बाद अब स्टारलिंक भारत में अपनी सर्विस मुहैया कराने के एक कदम और करीब पहुंच गई है.

स्टारलिंक अब भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस देने वाली तीसरी कंपनी बन गई है. इससे पहले OneWeb (Bharti Airtel और Eutelsat की पार्टनरशिप वाली कंपनी) और Reliance Jio को यह लाइसेंस मिल चुका है. स्टारलिंक के भारत आने से देश के दूर-दराज़ इलाकों तक तेज़ और भरोसेमंद इंटरनेट पहुंचने की उम्मीद है, जहां अभी ब्रॉडबैंड सुविधा सीमित है.

भारत सरकार ने मस्क की कंपनी को यह मंजूरी ऐसे समय में दी है जब दुनिया के सबसे अमीर आदमी और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच सार्वजनिक विवाद गहरा गया है. ट्रंप और मस्क के बीच टकराव ने वित्तीय बाजारों में हलचल मचा दी है. अमेरिकी समयानुसार गुरुवार को टेस्ला के शेयर में 14 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई, जिससे मार्केट वैल्यू में लगभग 150 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है.

केंद्रीय मंत्री ने की पुष्टि

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि अब अगला कदम स्पेक्ट्रम अलॉटमेंट का होगा. इसके बाद देशभर में बड़े स्तर पर सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं शुरू की जा सकेंगी. उन्होंने आगे कहा कि मुझे भरोसा है कि भारत में इसका यूज़र बेस तेजी से बढ़ेगा.

2021 से ही भारत में एंट्री की कोशिश

SpaceX की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस कंपनी Starlink साल 2021 से ही भारत में एंट्री करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन तब कंपनी को जरूरी मंजूरी नहीं मिल पाई थी. जिस वजह से कंपनी को प्री-ऑर्डर से मिले पैसे भी ग्राहकों को लौटाने पड़े थे. अब सरकार से मिली नई मंजूरी के बाद Starlink ने की भारत में दस्तक देने की तैयारी तेज कर दी है.

दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि देश में डिजिटल गैप को भरने में सैटेलाइट इंटरनेट की बड़ी भूमिका होगी. उन्होंने कहा कि पहले सिर्फ फिक्स्ड लाइन होती थी, अब मोबाइल कनेक्टिविटी, ब्रॉडबैंड और ऑप्टिकल फाइबर भी है. लेकिन इन सबके साथ-साथ सैटेलाइट कनेक्टिविटी भी बहुत जरूरी है, खासकर उन इलाकों में जहां नेटवर्क या फाइबर बिछाना संभव नहीं है. 

Read More
{}{}