trendingNow12536329
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Enviro Infra IPO: इस बाहुबली IPO ने गजब कर द‍िया, ल‍िस्‍ट‍िंग के द‍िन ही 49 प्रत‍िशत चढ़कर खुश कर द‍िया

Enviro Infra Listing: एनएसई पर शेयर ने 48.64 प्रतिशत चढ़कर 220 रुपये पर शुरुआती की. कंपनी का मार्केट कैप 3,751.95 करोड़ रुपये रहा. एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के 650 करोड़ रुपये के आईपीओ को पेशकश के अंतिम दिन 90 गुना सब्‍सक्र‍िप्‍शन म‍िला.

Enviro Infra IPO: इस बाहुबली IPO ने गजब कर द‍िया, ल‍िस्‍ट‍िंग के द‍िन ही 49 प्रत‍िशत चढ़कर खुश कर द‍िया
Kriyanshu Saraswat|Updated: Nov 29, 2024, 01:39 PM IST
Share

Enviro Infra Share: शेयर बाजार में शुक्रवार को एक और नया आईपीओ ल‍िस्‍ट हो गया. मंगलवार को बोली लगाने की म‍ियाद पूरी होने के बाद एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स IPO के शेयर अलॉटमेंट को अंतिम रूप दिया गया. यह आईपीओ अपने इश्‍यू प्राइस 148 रुपये से करीब 49 प्रतिशत उछाल के साथ शेयर बाजार में ल‍िस्‍टेड हुआ. बीएसई पर शेयर इश्‍यू प्राइस से 47.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 218 रुपये पर ल‍िस्‍टेड हुआ. बाद में यह 57.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 233.50 रुपये पर पहुंच गया.

90 गुना सब्‍सक्राइब्‍ड हुआ आईपीओ

एनएसई पर शेयर ने 48.64 प्रतिशत चढ़कर 220 रुपये पर शुरुआती की. कंपनी का मार्केट कैप 3,751.95 करोड़ रुपये रहा. एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के 650 करोड़ रुपये के आईपीओ को पेशकश के अंतिम दिन प‍िछले मंगलवार को 89.90 गुना सब्‍सक्र‍िप्‍शन म‍िल गया. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 140-148 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. कंपनी का आईपीओ (IPO) 3.87 करोड़ नए शेयर और 52.68 लाख शेयर की बिक्री पेशकश का संयोजन था.

181 करोड़ से वर्क‍िंग कैप‍िटल पूरी की जाएगी
नए इश्‍यू से हासिल राशि में से कंपनी 181 करोड़ रुपये वर्क‍िंग कैप‍िटल की जरूरतों को पूरा करने और 100 करोड़ रुपये लोन चुकाने के लिए इस्तेमाल करेगी. इसके अलावा 30 करोड़ रुपये कंपनी की सब्‍स‍िड‍ियरी यून‍िट ईआईईएल (EIEL) मथुरा इंफ्रा इंजीनियर्स के द्वारा उत्तर प्रदेश के मथुरा में स्थापित किए जा रहे छह करोड़ लीटर प्रतिदिन क्षमता वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) में लगाए जाएंगे. वहीं एक हिस्सा सामान्य कामकाज पर खर्च किया जाएगा.

शेयर बाजार का हाल
भारतीय शेयर बाजार में प‍िछले कुछ समय से उठा-पटक का दौर चल रहा है. गुरुवार को सेंसेक्‍स के करीब 1200 अंक ग‍िरकर बंद होने के बाद आज बाजार में ओपन‍िंग के साथ ही तेजी देखी जा रही है. हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन सेंसेक्‍स्‍ ने मामूली ग‍िरावट के साथ खुलकर हरे न‍िशान में कारोबार करना शुरू कर द‍िया. इसी तरह न‍िफ्टी में भी तेजी देखी गई. दोपहर करीब एक बजे सेंसेक्‍स 754.46 अंक की तेजी के साथ 79,798 अंक पर और न‍िफ्टी 227.15 अंक चढ़कर 24,141 अंक पर कारोबार करते देखा गया. 

Read More
{}{}