Share Market Update: बीते हफ्ते 3077 अंक चढ़ने के बाद सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन जैसे ही बाजार खुला सेंसेक्स ने एक बार फिर से लंबी छलांग लगाई. बाजार की हरियाली ने निवेशकों को जोश फिर से हाई कर दिया है. सोमवार को 500 अंकों की तेजी के साथ खुले बाजार से कुछ ही देर में 1000 अंकों की बढ़त हासल कर ली. 11.30 बजे तक सेंसेक्स 1000 अंकों की चढ़ाई के साथ 77,900 अंक पर कारोबार कर रहा है . वहीं निफ्टी में 300 अंकों की बढ़त देखने को मिली और यह 23650 पर कारोबार कर रहा है. BSE सेंसेक्स के 30 में 25 शेयर में तेजी है. खासकर बैंकिंग, रियल एस्टेट, मेडल और मीडिया के शेयरों में तेजी देखने को मिली है. कोटक बैंक, एनटीबीटी, सरकारी बैंक, मेटल इंडेक्स 3 फीसदी तक चढ़ गए.
क्यों चढ़ा शेयर बाजार
विदेशी निवेशक की वापसी ने शेयर बाजार में सकारात्मक असर डाला है. FII अब भारतीय बाजार में खरीदारी कर रहे हैं. आंकड़ों में देखें तो 21 मार्च को विदेशी निवेशकों ने 7,470.36 करोड़ रुपए की नेट बाइंग की. वहीं टाटा मोटर्स और इंफोसिस जैसे अच्छे फंडामेंटल वाले शेयरों के गिरे भाव के चलते लोग सस्ते शेयर खरीद रहे हैं. इसके अलावा वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में भारत की जीडीपी 6.2% की दर से बढ़ी है. रिटेल महंगाई फरवरी में 3.61% रही, वहीं इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन जनवरी में 5% बढ़ा. इकोनॉमी के आंकड़ों से शेयर बाजार को बल दिया है. डॉलर के मुकाबले में रुपए में लगातार तेजी के चलते विदेशी निवेशकों को भरोसा भारतीय शेयर बाजार पर बढ़ा है. जिसकी वजह से शेयर बाजार में तेजी का माहौल देखने को मिल रहा है. वहीं अमेरिकी की ओर से रेसिप्रोकल टैरिफ को लेकर नरमी के संकेत मिलने से बाजार में पॉजिटिव सेंटीमेंट बना है.
हरे निशान के साथ खुला शेयर बाजार
सुबह करीब 9.32 बजे सेंसेक्स 414.98 अंक या 0.54 प्रतिशत की तेजी के साथ 77,320.49 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 137.80 अंक या 0.59 प्रतिशत चढ़कर 23,488.20 पर था. निफ्टी बैंक 393.45 अंक या 0.78 प्रतिशत चढ़कर 50,987.00 पर था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 524.75 अंक या 1.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52,375.50 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 238.45 अंक या 1.47 प्रतिशत चढ़कर 16,423.40 पर था.
आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में एलएंडटी, पावरग्रिड, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी और सन फार्मा टॉप गेनर्स रहे. जबकि टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और इंफोसिस टॉप लूजर्स रहे.