Fastag Annual Pass: देशभर में हाईवे पर सफर करने वाले वाहन चालकों के बीच इन दिनों फास्टैग एनुअल पास को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है. लोग जानना चाहते हैं कि क्या यह पास सच में पूरे साल टोल टैक्स से राहत दिलाएगा या फिर ये सिर्फ एक और जाल है? सोशल मीडिया से लेकर ट्रैफिक सिग्नल तक, हर जगह सिर्फ तीन ही सवाल गूंज रहे हैं कि फास्टैग वार्षिक पास है क्या? मौजूदा फास्टैग को वार्षिक पास में कैसे बदलें? और सालभर का फास्टैग कैसे खरीदें? इन सवालों के जवाब जान लेना जरूरी है, ताकि बाद में पछताना न पड़े.
1. फास्टैग सालाना पास उपलब्ध है?
हां, लेकिन अभी नहीं! एनएचएआई के अनुसार, फास्टैग सालाना पास 15 अगस्त 2025 से उपलब्ध होगा. यह पास वाहन और इसके जुड़े फास्टैग की एलिजिबिलिटी की जांच के बाद एक्टिव होगा. एक बार 3000 रुपये का भुगतान हो जाने के बाद, पास आपके रजिस्टर्ड फास्टैग पर दो घंटे के अंदर एक्टिव हो जाएगा. यह सुविधा प्राइवेट गाड़ियों (कार, जीप, वैन) के लिए है और कमर्शियल गाड़ियां इसके दायरे में नहीं आते. पास एक्टिव होने पर आपको एसएमएस के जरिए पुष्टि मिलेगी, लेकिन अभी तक इसे खरीदने की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें- बार-बार पेमेंट की झंझट खत्म! फास्टैग का सालाना पास साबित होगा गेमचेंजर, मिलेंगे आपको 5 बड़े फायदे
2. मौजूदा फास्टैग को सालाना पास में कैसे बदला जाए?
अगर आपके पास पहले से फास्टैग है, तो नया टैग खरीदने की जरूरत नहीं है. इसे सालाना पास में बदलने के लिए आपको राजमार्ग यात्रा ऐप या एनएचएआई वेबसाइट पर जाना होगा. सबसे पहले, अपने वाहन की एलिजिबिलिटी और फास्टैग की स्थिति की जांच करें. इसके बाद, वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर (VRN) और फास्टैग आईडी दर्ज करें. फिर 3000 रुपये का भुगतान करें, जो डिजिटल पेमेंट ऑप्शन जैसे यूपीआई, क्रेडिट/डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से हो सकता है. भुगतान की पुष्टि के बाद, आपका मौजूदा फास्टैग दो घंटे में सालाना पास के साथ अपडेट हो जाएगा.
3. फास्टैग सालाना पास कैसे खरीदा जाए?
नया सालाना पास खरीदने के लिए भी यही प्रक्रिया अपनाएं. सबसे पहले, सुनिश्चित करें कि आपका फास्टैग एक्टिव है और VRN से जुड़ा हुआ है. फिर राजमार्ग यात्रा ऐप या एनएचएआई वेबसाइट पर जाएं, वाहन और फास्टैग का विवरण भरें. इसके बाद 3000 रुपये का भुगतान करें और वैरिफिकेशन के बाद दो घंटे में पास एक्टिव हो जाएगा. एसएमएस के जरिए आपको पुष्टि मिलेगी.
यह पास नियमित यात्रियों के लिए लागत और समय बचाने का शानदार ऑप्शन है, लेकिन इसे खरीदने से पहले अपनी यात्रा की संख्या और रूट की जांच कर लें, क्योंकि यह सिर्फ एनएचएआई टोल प्लाजा पर काम करेगा. 15 अगस्त से शुरू होने वाली यह प्लानिंग आपके फैसले को आसान बना सकती है.