trendingNow12769636
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

बजता रहेगा भारत का डंका...ये आंकड़े देख छटपटा जाएगा चीन, अमेरिका को लगेगा झटका

पाकिस्तान सीमा पर तनाव है, चीन के साथ सालों से सीमा विवाद चल रहा है. अमेरिका में ट्रंप की वापसी के बाद से टैरिफ का दवाब बनाया जा रहा है. हर तरफ से भारत को घेरने की कोशिश की हो रही, लेकिन भारत की तरक्की इन सबसे रुकने वाली नहीं है.

 बजता रहेगा भारत का डंका...ये आंकड़े देख छटपटा जाएगा चीन, अमेरिका को लगेगा झटका
Bavita Jha |Updated: May 23, 2025, 09:13 AM IST
Share

India Economic growth: पाकिस्तान सीमा पर तनाव है, चीन के साथ सालों से सीमा विवाद चल रहा है. अमेरिका में ट्रंप की वापसी के बाद से टैरिफ का दवाब बनाया जा रहा है. हर तरफ से भारत को घेरने की कोशिश की हो रही, लेकिन भारत की तरक्की इन सबसे रुकने वाली नहीं है. भारत के ग्रोथ पर इन सबका कोई असर नहीं पड़ने वाला है.  वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने भारत की तरक्की के लिए जो बात कही है, वो अमेरिका, चीन, पाकिस्तान जैसे देशों को रास नहीं आएगा.  

भारत की इकोनॉमी 

भारत के लिए इकॉनमी के मोर्चे पर अच्छी खबर है. फिच रेटिंग्स ने साल 2028 तक भारत की औसत वार्षिक वृद्धि क्षमता का अनुमान बढ़ाकर 6.4 प्रतिशत कर दिया है. फिच की रेटिंग से साफ है कि भारत की तरक्की जारी रहेगी. फिच ने पांच साल के संभावित GDP अनुमानों को अपडेट करते हुए कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था ने 2023 की रिपोर्ट के समय की हमारी अपेक्षा से अधिक मजबूती से वापसी की है. 

भारत की तरक्की की रफ्तार 
 
वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स ने गुरुवार को अगले पांच वर्षों के लिए भारत के जीडीपी वृद्धि अनुमान को 0.2 प्रतिशत अंक बढ़ाकर 6.4 प्रतिशत कर दिया. इसकी वजह हाल के वर्षों में देश की श्रम शक्ति भागीदारी दर में तेज वृद्धि होना है. फिच ने कहा, भारत की ट्रेंड ग्रोथ के लिए हमारा अनुमान 6.4 प्रतिशत है, जो पहले 6.2 प्रतिशत था. हमें लगता है कि हाल के वर्षों से टीएफपी वृद्धि धीमी हो जाएगी और लंबी अवधि के औसत 1.5 प्रतिशत के अनुरूप होगी. टोटल-फैक्टर प्रोडक्टिविटी (टीएफपी), जिसे मल्टी-फैक्टर उत्पादकता भी कहा जाता है, को आमतौर पर कुल उत्पादन (जीडीपी) और कुल इनपुट के अनुपात के रूप में मापा जाता है. वैश्विक रेटिंग एजेंसी ने चीन के विकास अनुमान को 0.3 प्रतिशत अंक घटाकर 4.3 प्रतिशत कर दिया है, जो पहले 4.6 प्रतिशत था. 

यह बदलाव अगले पांच वर्षों में 10 उभरती बाजार अर्थव्यवस्थाओं के लिए संभावित जीडीपी वृद्धि के फिच के संशोधित आकलन का हिस्सा है.  फिच ने बताया कि भारत के लिए संशोधित अनुमान श्रम उत्पादकता के बजाय श्रम इनपुट (मुख्य रूप से कुल रोजगार में) से अधिक योगदान को दिखाता है. रेटिंग एजेंसी ने श्रम बल डेटा के संशोधित मूल्यांकन के आधार पर अपने अनुमानों में भी बदलाव किए हैं. फिच ने कहा कि भागीदारी दर से योगदान को संशोधित कर ऊपर की ओर कर दिया गया है, जबकि पूंजी गहनता के अनुमानित योगदान को कम कर दिया गया है. 

फिच रेटिंग्स ने कहा हमारे संशोधित अनुमान से पता चलता है कि श्रम उत्पादकता के बजाय श्रम इनपुट (कुल रोजगार) का योगदान अधिक है. हाल के वर्षों में भारत की श्रम शक्ति भागीदारी दर में तेजी से वृद्धि हुई है; हमें उम्मीद है कि यह प्रोडक्टिविटी बढ़ती रहेगी.  फिच रेटिंग्स के निदेशक रॉबर्ट सिएरा ने कहा,  उभरते बाजारों में संभावित वृद्धि का हमारा नया अपडेट अब 3.9 प्रतिशत पर है, जो नवंबर 2023 में प्रकाशित हमारे 4 प्रतिशत अनुमान से मामूली गिरावट दर्शाता है. यह मुख्य रूप से चीन में कम संभावित वृद्धि को दर्शाता है.  

वैश्विक रेटिंग एजेंसी ने कहा कि चीन की कम क्षमता का कारण कमजोर पूंजी गहनता और श्रम शक्ति भागीदारी में तेज गिरावट हो सकती है. पिछले महीने जारी आईएमएफ की रिपोर्ट के अनुसार, भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना हुआ है और अगले दो वर्षों में 6 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज करने वाला एकमात्र देश है. आईएमएफ ने 120 से अधिक देशों के लिए विकास पूर्वानुमान में कटौती की है. आईएएनएस

Read More
{}{}