trendingNow12363383
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

महंगाई का करंट! हवाई सफर जेब पर बढ़ा सकता है बोझ, आज से ATF के दाम बढ़े

आप प्याज-टमाटर की महंगाई से परेशान है, उधर अगस्त के पहले दिन आपको झटका लग गया.  सुबह-सुबह ही सिलेंडर कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई तो वहीं हवाई टिकटों की कीमतों में बढ़ोतरी की आशंका बढ़ गई है. दरअसल 1 अगस्त को विमान ईंधन की कीमत में दो प्रतिशत की वृद्धि की गई.

airlines
airlines
Bavita Jha |Updated: Aug 01, 2024, 04:33 PM IST
Share

ATF Price Hike: आप प्याज-टमाटर की महंगाई से परेशान है, उधर अगस्त के पहले दिन आपको झटका लग गया.  सुबह-सुबह ही सिलेंडर कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई तो वहीं हवाई टिकटों की कीमतों में बढ़ोतरी की आशंका बढ़ गई है. दरअसल 1 अगस्त को विमान ईंधन की कीमत में दो प्रतिशत की वृद्धि की गई. कमर्शियल गैस सिलेंडर (19 किलोग्राम) की कीमत में 6.5 रुपए प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गई. ATF की कीमत में 2 फीसदी की बढ़ोतरी की गई. दिल्ली में विमानन टरबाइन ईंधन (AFT) एटीएफ) की कीमत 1,827.34 रुपए प्रति किलोलीटर या 1.9 प्रतिशत बढ़ाकर 97,975.72 रुपए प्रति किलोलीटर कर दी गई है.

महंगा हो सकता है विमान से सफर  

विमान ईंधन की कीमत में दो प्रतिशत की वृद्धि कर दी गई है. सरकारी ईंधन खुदरा विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में विमानन टरबाइन ईंधन (एटीएफ) की कीमत 1,827.34 रुपये प्रति किलोलीटर या 1.9 प्रतिशत बढ़ाकर 97,975.72 रुपये प्रति किलोलीटर कर दी गई. विमान ईंधन की कीमतों में यह लगातार दूसरी मासिक वृद्धि है.  एक जुलाई को एटीएफ की कीमतों में 1.2 प्रतिशत (1,179.37 रुपये प्रति किलोलीटर) की बढ़ोतरी की गई थी. इससे पहले एक जून को 6.5 प्रतिशत (6,673.87 रुपये प्रति किलोलीटर) की भारी कटौती की गई थी. 

मुंबई में विमान ईंधन की कीमत बृहस्पतिवार को 89,908.31 रुपये प्रति किलोलीटर से बढ़ाकर 91,650.34 रुपये प्रति किलोलीटर कर दी गई. स्थानीय करों के आधार पर कीमतें राज्य दर राज्य अलग-अलग होती हैं. इसके साथ ही तेल कंपनियों ने वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमत 6.5 रुपये बढ़ाकर 1,652.50 रुपये प्रति 19 किलोग्राम सिलेंडर कर दी. वाणिज्यिक गैस सिलेंडर (19 किलोग्राम) की कीमत अब मुंबई में 1,605 रुपये, कोलकाता में 1,764.50 रुपये और चेन्नई में 1,817 रुपये हो गई है. हालांकि, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम पर यथावत है. सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) हर महीने की पहली तारीख को बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय ईंधन की औसत कीमत और विदेशी विनिमय दर के आधार पर विमान ईंधन और रसोई गैस की कीमतों में संशोधन करती हैं. 

पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर

 पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। मार्च के मध्य में कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है।

Read More
{}{}