trendingNow12761942
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

भारतीय शेयर मार्केट में विदेशी निवेशकों ने किया भारी-भरकम इन्वेस्ट, डाले हजारों करोड़, मार्च के बाद सबसे ज्यादा

Foreign Investors In India: बीते एक महीने से विदेशी निवेशक भारतीय शेयर बाजार में लगातार निवेश कर रहे हैं. अप्रैल में एफपीआई इनफ्लो 4,223 करोड़ रुपये था. इससे पहले के तीन महीनों - जनवरी, फरवरी और मार्च में एफपीआई शुद्ध विक्रेता थे.

भारतीय शेयर मार्केट में विदेशी निवेशकों ने किया भारी-भरकम इन्वेस्ट, डाले हजारों करोड़, मार्च के बाद सबसे ज्यादा
Sudeep Kumar|Updated: May 17, 2025, 04:29 PM IST
Share

Share Market: भारतीय शेयर मार्केट में विदेशी निवेशकों ने एक बार बंपर निवेश किया है. FPI ने शुक्रवार को भी खरीदारी का सिलसिला जारी रखते हुए रिकॉर्ड 8831.1 करोड़ रुपये शेयर बाजार में निवेश किए. 27 मार्च के बाद FPI इनफ्लो का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर शनिवार को आए डेटा में यह जानकारी मिली.

इससे पहले गुरुवार को एफपीआई ने 5,746.5 करोड़ रुपये शेयर बाजार में निवेश किए थे. नेशनल सिक्योरिटी डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) के डेटा के मुताबिक, मई में अब तक एफपीआई की ओर से 18,620 करोड़ रुपये शेयर बाजार में निवेश किए गए हैं.

एक महीने से लगातार निवेश

बीते एक महीने से विदेशी निवेशक भारतीय शेयर बाजार में लगातार निवेश कर रहे हैं. अप्रैल में एफपीआई इनफ्लो 4,223 करोड़ रुपये था. इससे पहले के तीन महीनों - जनवरी, फरवरी और मार्च में एफपीआई शुद्ध विक्रेता थे और क्रमश: 78,027 करोड़ रुपये, 34,574 करोड़ रुपये और 3,973 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी.

विदेशी निवेशकों के अलावा घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) भी शुक्रवार को शुद्ध खरीदार थे और करीब 5,187.1 करोड़ रुपये का निवेश शेयर बाजार में किया. विदेशी और घरेलू निवेशकों की शुद्ध खरीदारी के बाद भी बीते सत्र में बाजार लाल निशान में बंद हुए थे.

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 200.15 अंक या 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,330.59 और निफ्टी 42.30 अंक या 0.17 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 25,019.80 पर था.

मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी

लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी देखी गई. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 529.65 अंक या 0.94 प्रतिशत की तेजी के साथ 57,060.50 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 320 अंक या 1.86 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,560.40 पर था.

मुख्य सूचकांकों में गिरावट के बावजूद भी व्यापक बाजार का रुझान सकारात्मक था. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 2,607 शेयर हरे निशान में, 1,380 शेयर लाल निशान में और 139 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज, वरिष्ठ डेरिवेटिव और तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक, नंदीश शाह ने कहा, "निफ्टी का रुझान तेजी का है और लगातार अपने शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज के ऊपर बना हुआ है. फिलहाल निफ्टी के लिए 25,207 एक रुकावट का स्तर है और सपोर्ट 24,800 पर है."

(इनपुट-IANS)

Read More
{}{}