India Forex Reserves: देश के विदेशी मुद्रा भंडार में पिछले कुछ हफ्ते से लगातार गिरावट आ रही है. एक नवंबर को खत्म हुए सप्ताह में देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार पांचवे हफ्ते गिराव देखी गई. इस बार यह 2.67 अरब डॉलर घटकर 682.13 अरब यूएस डॉलर रह गया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार पिछले हफ्ते देश का विदेशी मुद्रा भंडार 3.46 अरब डॉलर घटकर 684.80 अरब डॉलर रहा था.
सितंबर के ऑल टाइम हाई से नीचे आया आंकड़ा
सितंबर के आखिरी हफ्ते में देश का फॉरेक्स रिजर्व 704.88 अरब डॉलर के ऑल टाइम हाई पर था. आरबीआई की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 1 नवंबर को खत्म हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 3.90 अरब डॉलर घटकर 589.84 अरब अमेरिकी डॉलर रह गईं. डॉलर के बारे में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है.
गोल्ड रिजर्व के मूल्य में हुआ इजाफा
समीक्षाधीन हफ्ते के दौरान गोल्ड रिजर्व का मूल्य 1.22 अरब डॉलर बढ़कर 69.75 अरब यूएस डॉलर हो गया. विशेष आहरण अधिकार (SDR) 10 लाख डॉलर घटकर 18.21 अरब डॉलर रह गया. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन हफ्ते में आईएमएफ (IMF) के पास देश का आरक्षित भंडार 40 लाख डॉलर घटकर 4.32 अरब डॉलर पर आ गया.
पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा
दूसरी तरफ पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार इजाफा हो रहा है. स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) गवर्नर जमील अहमद ने कहा है कि बाहरी लोन चुकाने के बावजूद देश का विदेशी मुद्रा भंडार मजबूत हो रहा है. उन्होंने बताया महीने के अंत तक इसके 12 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. 18 अक्टूबर को खत्म हुए सप्ताह के दौरान बैंक का विदेशी मुद्रा भंडार 11 बिलियन डॉलर को क्रॉस कर गया था. पाकिस्तान के पास 12 बिलियन डॉलर के अलावा कमर्शियल बैंकों की तरफ से रखा गया विदेशी मुद्रा भंडार करीब 5 बिलियन डॉलर है.