Airtel Blinkit Tie Up: टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट के साथ मिलकर एक सर्विस की शुरुआत की है. इसके तहत अब ग्राहकों को सिर्फ 10 मिनट में सिम कार्ड घर पर डिलीवर किया जाएगा. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि इस पार्टनरशिप के तहत ग्राहक अब सिर्फ 49 रुपये की मामूली सुविधा शुल्क पर सिम कार्ड अपने घर पर मंगा सकते हैं.
सिम मिलने के बाद उसे आधार कार्ड आधारित आसान KYC प्रक्रिया के जरिए तुरंत एक्टिव किया जा सकता है. यह ग्राहक पर निर्भर है कि वो प्रीपेड सर्विस लेना चाहते हैं या पोस्टपेड सर्विस. इसके अलावा उनके लिए यह भी ऑप्शन होगा कि वह नंबर पोर्ट करवा कर एयरटेल नेटवर्क से जुड़ सकते हैं. कंपनी ने यह भी बताया कि इस प्रक्रिया को और आसान बनाने के लिए एक ऑनलाइन लिंक और वीडियो गाइड भी उपलब्ध कराई गई है.
15 दिनों के भीतर सिम एक्टिवेट करना जरूरी
इसके अलावा कस्टमर एयरटेल थैंक्स ऐप के ज़रिए संपर्क कर सकते हैं. वहीं, एयरटेल के नए ग्राहक सहायता के लिए कस्टमर केयर नंबर 9810012345 पर भी कॉल कर सकते हैं. कस्टमर को डिलीवरी के 15 दिनों के भीतर सिम एक्टिवेशन पूरा करना ज़रूरी है.
ब्लिंकिट के संस्थापक और सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने इस साझेदारी को लेकर कहा, "ग्राहकों का समय बचाने के लिए हमने एयरटेल के साथ मिलकर चुनिंदा शहरों में ग्राहकों को सीधे सिम कार्ड डिलीवर कर रहे हैं. इसकी डिलीवरी सिर्फ़ 10 मिनट में होगी."
इन शहरों से हुई शुरुआत
इस सर्विस फिलहाल दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, अहमदाबाद, सूरत, चेन्नई, भोपाल, इंदौर, बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, लखनऊ, जयपुर, कोलकाता और हैदराबाद सहित 16 प्रमुख शहरों में उपलब्ध होगी. आगे इसमें अन्य शहरों और कस्बों को भी जोड़ा जाएगा.
भारती एयरटेल के मार्केटिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ शर्मा ने कहा है कि एयरटेल में हमारा लक्ष्य ग्राहकों के जीवन को सरल बनाना है. आज हम 16 शहरों में ग्राहकों के घरों तक 10 मिनट में सिम कार्ड पहुंचाने के लिए ब्लिंकिट के साथ साझेदारी करके आनंदित महसूस कर रहे हैं और समय के साथ हम इस साझेदारी को अन्य शहरों में बढ़ाने की योजना बना रहे हैं.