trendingNow12864054
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Gold Price: महीने के पहले ही द‍िन नीचे आया सोना और चांदी, घटकर क‍ितना रह गया 10 ग्राम का रेट

Gold Price Update: सोने और चांदी की कीमत में शुक्रवार को ग‍िरावट आई. चांदी अपने र‍िकॉर्ड हाई लेवल से करीब 6000 रुपये प्रत‍ि क‍िलो नीचे आ गई है. आने वाले समय में इसमें और ग‍िरावट देखने को म‍िल सकती है. 

Gold Price: महीने के पहले ही द‍िन नीचे आया सोना और चांदी, घटकर क‍ितना रह गया 10 ग्राम का रेट
Kriyanshu Saraswat|Updated: Aug 01, 2025, 11:14 PM IST
Share

Gold Silver Price Today: अगस्‍त के पहले दिन शुक्रवार (1 अगस्‍त) को सोने और चांदी के दाम में मामूली गिरावट दर्ज की गई. 24 कैरेट के सोने की कीमत में गुरुवार के मुकाबले 281 रुपये की मामूली गिरावट आई. वहीं, चांदी की कीमत में 300 रुपये से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 24 कैरेट के 10 ग्राम गोल्‍ड का दाम 98,253 रुपये हो गया है, जो कि पहले 98,534 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर था. इसी तरह 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम भी 257 रुपये कम होकर 90,000 रुपये हो गया है, जो कि पिछले कारोबारी दिन 90,257 रुपए दर्ज किया गया था.

दिन में दो बार अपडेट क‍िया जाता है दाम

18 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम भी 211 रुपये कम होकर 73,690 रुपये हो गया है, जो कि पिछले कारोबारी दिन 73,901 रुपये दर्ज किया गया था. आईबीजेए (IBJA) की तरफ से सोने और चांदी की कीमत को दिन में दो बार सुबह और शाम अपडेट किया जाता है. चांदी की कीमत में 304 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है, जिसके बाद चांदी की कीमत 1,09,646 रुपये प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 1,09,950 रुपये किलो थी.

जुलाई में ऑल टाइम हाई पर थी चांदी
बीते महीने 23 जुलाई को चांदी ने 1.15 लाख रुपये प्रति किलो की कीमत पार कर अपना नया ऑल-टाइम हाई बनाया था. चांदी की कीमत 1,15,850 रुपये प्रति किलो पहुंच गई थी. इस तरह जुलाई से लेकर अब तक चांदी में 6000 रुपये से ज्‍यादा की ग‍िरावट आई है. इस दौरान 24 कैरेट के सोने की कीमत भी बढ़कर 1,00,533 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई थी. वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की जा रही है.

MCX में भी ग‍िरावट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के 5 अगस्त 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.38 प्रतिशत कम होकर 97,713 रुपये और चांदी के 5 सितंबर 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.42 प्रतिशत कम होकर 1,09,507 रुपये थी. इंटरनेशनल लेवल पर सोने की कीमत में तेजी और चांदी की कीमत में गिरावट देखी जा रही है. कॉमैक्स पर सोना करीब 0.09 प्रतिशत बढ़कर 3,351.50 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.56 प्रतिशत घटकर 36.50 डॉलर प्रति औंस पर थी.  

Read More
{}{}