trendingNow12119972
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Gold Price Today: गोल्ड और सिल्वर आज फिर लुढ़का, 10 ग्राम का भाव अब कहां पहुंचा?

Gold-Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. दिल्ली सर्राफा बाजार में गोल्ड का भाव 62,000 के करीब क्लोज हुआ है. HDFC Securitiy ने इस बारे में जानकारी दी है. वहीं, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने और चांदी का भाव आज बढ़ा है. 

Gold Price Today: गोल्ड और सिल्वर आज फिर लुढ़का, 10 ग्राम का भाव अब कहां पहुंचा?
Shivani Sharma|Updated: Feb 20, 2024, 06:35 PM IST
Share

Gold-Silver Price Today, 20 February 2024: गोल्ड की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा चांदी का भाव भी फिसल रहा है. दिल्ली सर्राफा बाजार में गोल्ड का भाव 62,000 के करीब क्लोज हुआ है. HDFC Securitiy ने इस बारे में जानकारी दी है. वहीं, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने और चांदी का भाव आज बढ़ा है. 

राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में गोल्ड का भाव 100 रुपये की गिरावट के साथ 62,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में गोल्ड 62,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 400 रुपये की गिरावट के साथ 75,600 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी. पिछले कारोबारी सत्र में यह 76,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी.

22 कैरेट गोल्ड का भाव- 

नई दिल्ली - 57,610 रुपये प्रति 10 ग्राम
मुंबई - 57,460 रुपये प्रति 10 ग्राम
कोलकाता - 57,460 रुपये प्रति 10 ग्राम
चेन्नई - 58,010 रुपये प्रति 10 ग्राम

ग्लोबल मार्केट का हाल

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा है कि इंटरनेशनल मार्केट में कॉमेक्स में हाजिर सोना गिरावट के साथ 2,018 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जो पिछले बंद भाव से दो डॉलर की गिरावट है. इसके अलावा चांदी भी गिरावट के साथ 23.01 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 23.09 डॉलर प्रति औंस रही थी. 

क्या है एक्सपर्ट की सलाह?

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के जिंस शोध के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा कि मंगलवार को सोने की कीमतों में थोड़ी गिरावट आई. फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक का ब्योरा जारी होने से पहले कारोबारी सतर्क रुख अपना रहे हैं.

इस तरह चेक करें रेट्स

आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा. 

Read More
{}{}