दिल्ली-एनसीआर में अपना खुद का घर खरीदने का सपना देख रहे मीडियम क्लास परिवारों के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने मंडोला विहार योजना के तहत बेहद किफायती दरों पर घर उपलब्ध कराने की घोषणा की है. इस योजना के तहत महज 23 लाख रुपये में शानदार घर मिलने का अवसर है, जिससे दिल्ली और आसपास के इलाकों में सस्ती हाउसिंग की तलाश कर रहे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
GDA की यह काफी टाइम से वेटिंग योजना अब गति पकड़ चुकी है. मंडोला विहार योजना के तहत कुल 226 सेल्फ फाइनेंस हाउस बनाए जाएंगे. इसमें चार कैटेगरी के मकान उपलब्ध होंगे, जिनकी कीमतें 23 लाख रुपये से शुरू होकर 60 लाख रुपये तक होंगी. आम लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह योजना तैयार की गई है.
कैसे मिलेगा घर?
इस योजना में घर पाने के लिए इच्छुक लोगों को सबसे पहले ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद एक चयन प्रक्रिया के तहत लाभार्थियों को घर आवंटित किए जाएंगे. इसके बाद संबंधित आवंटी के लिए मकान निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
क्यों है ये खास?
दिल्ली-एनसीआर जैसे महंगे इलाकों में जहां आम आदमी के लिए घर खरीदना एक सपने जैसा होता है, वहीं GDA की यह योजना बेहद किफायती और भरोसेमंद ऑप्शन बनकर उभर रही है. दिल्ली-सहारनपुर हाईवे से जुड़ाव और इलाके में तेजी से हो रहा विकास इसे निवेश के लिहाज से भी बेहतर बनाता है.
इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भी जोर
मंडोला विहार में इन्फ्रास्ट्रक्चर सुविधाओं का तेजी से विकास हो रहा है. करीब 2.3 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है, जो अगले 9 महीनों में पूरा हो जाएगा. इसके अलावा पानी, बिजली और सीवेज जैसी जरूरी सुविधाओं पर भी काम जारी है.