trendingNow12661368
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Pension Scheme: नौकरीपेशा ही नहीं देश के हर शख्‍स को म‍िलेगी पेंशन! सरकार नई पेंशन स्‍कीम बनाने पर कर रही काम

Pension For Salaried Class: सरकार की प्‍लान‍िंग कामयाब हुई तो वह द‍िन दूर नहीं जब देश का हर शख्‍स बुढ़ाने में पेंशन योजना के ल‍िए पात्र होगा. सरकार की तरफ से तैयारी की जा रही है क‍ि आने वाले समय में सैलरीड क्‍लास के अलावा दूसरे लोगों को भी पेंशन का फायदा द‍िया जा सके. 

Pension Scheme: नौकरीपेशा ही नहीं देश के हर शख्‍स को म‍िलेगी पेंशन! सरकार नई पेंशन स्‍कीम बनाने पर कर रही काम
Kriyanshu Saraswat|Updated: Feb 26, 2025, 11:18 AM IST
Share

EPFO Pension Scheme: एक उम्र के बाद हर शख्‍स की आरामदायक जीवन जीने की मंशा होती है. लेक‍िन हर क‍िसी के ल‍िए यह आसान नहीं होता. अब तक पेंशन केवल सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों को ही मिलती रही है. लेक‍िन अब सरकार सभी नागर‍िकों के ल‍िए नई पेंशन योजना लाने का प्‍लान कर रही है. इसके ल‍िए सरकार यूनिवर्सल पेंशन स्कीम (Universal Pension Scheme) लाने की योजना कर रही है. इससे हर नागरिक को पेंशन का फायदा मिल सकेगा.

दूसरी पेंशन योजनाओं को मर्ज करने का प्‍लान!

मौजूदा समय में चल रही अन्‍य पेंशन योजनाओं को इसमें मर्ज क‍िया जा सकता है. इसका मकसद देश के हर शख्‍स को बुढ़ापे में आर्थ‍िक सुरक्षा मुहैया कराना है. इकोनॉमिक टाइम्स (ET) की रिपोर्ट के अनुसार श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labour and Employment) इस स्कीम को तैयार करने पर चर्चा कर रहा है. एक अध‍िकारी ने बताया क‍ि यह योजना पूरी तरह स्वैच्छिक और अंशदायी होगी. यह किसी भी नौकरी से जुड़ी नहीं होगी, इसलिए कोई भी शख्‍स इसमें योगदान देकर पेंशन ले सकता है.

योजना को ईपीएफओ के तहत लाने का प्‍लान
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) इस योजना को लेकर खाका तैयार कर रहा है. एक बार जब योजना का प्रारूप तैयार हो जाएगा तो सरकार इसे लागू करने के लिए सभी संबंधित पक्षों से चर्चा करेगी. सरकार की तरफ से इस योजना को ईपीएफओ (EPFO) के तहत लाने का प्‍लान क‍िया जा रहा है.

क‍िन्‍हें म‍िलेगा फायदा?
इस स्कीम का मकसद ऐसे लोगों को पेंशन के दायरे में लाना है जो अभी तक किसी योजना के दायरे में नहीं आते थे. जैसे असंगठित क्षेत्र के कामगार, छोटे व्यापारी, स्वरोजगार करने वाले लोग और 18 साल या इससे ज्‍यादा उम्र के वे लोग जो 60 साल के बाद पेंशन चाहते हैं. सरकार नई पेंशन योजना की तरफ लोगों को ज्‍यादा से ज्‍यादा आकर्ष‍ित करने के लि‍ए कुछ मौजूदा योजनाओं को इसमें शामिल कर सकती है. इससे लोगों को ज्‍यादा फायदा म‍िलेगा और पेंशन योजना को लागू करना आसान हो जाएगा.

इन योजनाओं को मर्ज करने की तैयारी!
अभी प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PM-SYM) और नेशनल पेंशन स्कीम फॉर ट्रेडर्स एंड सेल्फ-एम्प्लॉयड (NPS-Traders) के तहत 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 3,000 रुपये की पेंशन मिलती है. इसमें क‍िसी भी 55 से 200 रुपये महीने का न‍िवेश करना होता है. यह क‍िसी भी शख्‍स की उम्र पर निर्भर करता है. ज‍ितना न‍िवेश आप करते हैं, उतना ही न‍िवेश इसमें सरकार की तरफ क‍िया जाता है. 

Read More
{}{}