trendingNow12184306
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

GST Collection: अप्रैल के पहले दिन आई खुशखबरी, बंपर GST कलेक्शन से सरकारी खजाने में आए 1.78 लाख करोड़

अप्रैल महीने के शुरुआत के साथ ही नए वित्त वर्ष की भी शुरुआत हो गई है. वित्त वर्ष 2024-25 के पहले दिन सरकार के लिए अच्छी खबर आई. सरकार के खजाने में बंपर बढ़ोतरी हुई है. सरकार का जीएसटी कलेक्शन रिकॉर्डस्तर पर पहुंच गया है.

Gst Collection
Gst Collection
Bavita Jha |Updated: Apr 01, 2024, 05:12 PM IST
Share

GST Collection: अप्रैल महीने के शुरुआत के साथ ही नए वित्त वर्ष की भी शुरुआत हो गई है. वित्त वर्ष 2024-25 के पहले दिन सरकार के लिए अच्छी खबर आई. सरकार के खजाने में बंपर बढ़ोतरी हुई है. सरकार का जीएसटी कलेक्शन रिकॉर्डस्तर पर पहुंच गया है. वित्त वर्ष 2023-24 के मार्च महीने में जीएसटी कलेक्शन सालाना आधार पर 11.5 प्रतिशत बढ़ गया है. मार्च 2024 में जीएसटी कलेक्शन बढ़कर 1.78 लाख करोड़ रुपए हो गया. 

बंपर जीएसटी कलेक्शन 

बीते वित्त वर्ष 2023-24 के मार्च महीने में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह सालाना आधार पर 11.5 प्रतिशत बढ़कर 1.78 लाख करोड़ रुपये हो गया. वित्त मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि घरेलू लेनदेन बढ़ने से मार्च में जीएसटी संग्रह बढ़ा है. यह अबतक का दूसरा उच्चतम मासिक जीएसटी संग्रह है.अबतक का सर्वाधिक जीएसटी संग्रह अप्रैल, 2023 में 1.87 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया गया था. मार्च में संग्रह बढ़ने के साथ समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में कुल जीएसटी संग्रह 20.14 लाख करोड़ रुपये हो गया जो वित्त वर्ष 2022-23 की तुलना में 11.7 प्रतिशत अधिक है। इस वित्त वर्ष में औसत मासिक जीएसटी संग्रह 1.68 लाख करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक था. 

वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा,कि मार्च, 2024 के लिए सकल जीएसटी राजस्व में सालाना आधार पर 11.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1.78 लाख करोड़ रुपये का दूसरा सबसे बड़ा संग्रह देखा गया.घरेलू लेनदेन में 17.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने से कर संग्रह में यह उछाल दर्ज किया गया. मार्च महीने में रिफंड के बाद शुद्ध जीएसटी राजस्व 1.65 लाख करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 18.4 प्रतिशत अधिक है. 

Read More
{}{}