trendingNow12583693
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

GST से सरकार की हो रही छप्परफाड़ कमाई, दिसंबर कलेक्शन में भी बंपर बढ़ोतरी, खजाने में आए इतने लाख करोड़

GST: सरकारी आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर में CGST कलेक्शन 32,836 करोड़ रुपये, SGST 40,499 करोड़ रुपये, IGST  47,783 करोड़ रुपये और सेस टैक्स 11,471 करोड़ रुपये रहा.

GST से सरकार की हो रही छप्परफाड़ कमाई, दिसंबर कलेक्शन में भी बंपर बढ़ोतरी, खजाने में आए इतने लाख करोड़
Sudeep Kumar|Updated: Jan 01, 2025, 04:48 PM IST
Share

GST Collection In December: GST से सरकार को होने वाली कमाई में बढ़ोतरी का सिलसिला दिसंबर में भी जारी रहा. देश में जीएसटी कलेक्शन दिसंबर महीने में 7.3 प्रतिशत बढ़कर 1.77 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है.

बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर में केंद्रीय जीएसटी कलेक्शन 32,836 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 40,499 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) 47,783 करोड़ रुपये और सेस टैक्स 11,471 करोड़ रुपये रहा.

अप्रैल 2024 में अब तक का सबसे ज्यादा कलेक्शन

इसके साथ कुल सकल माल एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व 7.3 प्रतिशत बढ़कर 1.77 लाख करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले इसी महीने में यह 1.65 लाख करोड़ रुपये था. आलोच्य महीने में घरेलू लेन-देन से जीएसटी 8.4 प्रतिशत बढ़कर 1.32 लाख करोड़ रुपये रहा जबकि आयात पर कर से प्राप्त राजस्व करीब चार प्रतिशत बढ़कर 44,268 करोड़ रुपये रहा. 

जीएसटी कलेक्शन नवंबर महीने में सालाना आधार पर 8.5 प्रतिशत बढ़कर 1.82 लाख करोड़ रुपये रहा था. अब तक का सर्वाधिक जीएसटी संग्रह अप्रैल 2024 में 2.10 लाख करोड़ रुपये रहा था. 

(इनपुट- भाषा)

Read More
{}{}