trendingNow12825747
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

DNA: बिजनेस का किंग, अब स्टॉक्स का भी सुल्तान! गुजरात ने शेयर मार्केट में रचा इतिहास

जब भी देश में बिजनेस, व्यापार और उद्यमिता की बात होती है, तो इस राज्य का नाम सबसे पहले आता है. लेकिन अब यहां सिर्फ उद्योग-धंधों में ही नहीं, बल्कि शेयर बाजार में भी अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करा रहा है. 

DNA: बिजनेस का किंग, अब स्टॉक्स का भी सुल्तान! गुजरात ने शेयर मार्केट में रचा इतिहास
Shivendra Singh|Updated: Jul 03, 2025, 11:32 PM IST
Share

जब भी देश में बिजनेस, व्यापार और उद्यमिता की बात होती है, तो गुजरात का नाम सबसे पहले आता है. इस राज्य से निकलकर उद्योगपतियों ने दुनिया के कोने में अपना सिक्का जमाया है, लेकिन अब ये राज्य सिर्फ उद्योग-धंधों में ही नहीं, बल्कि शेयर बाजार में भी अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करा रहा है. गुजरात के शेयर मार्केट इन्वेस्टर्स एक करोड़ से ज्यादा हो गए हैं. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की ओर से मई 2025 तक के जो आंकड़े जारी किए गए हैं. उसके मुताबिक गुजरात अब एक करोड़ से ज्यादा इन्वेस्टर्स वाला राज्य बन गया है.

भारत में गुजरात एक करोड़ शेयर इन्वेस्टर्स वाला तीसरा राज्य है, लेकिन अभी भी महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 3 करोड़ 36 लाख शेयर मार्केट इन्वेस्टर्स हैं. यानि महाराष्ट इस लिस्ट में नंबर एक है. वहीं उत्तर प्रदेश लगभग 2 करोड़ शेयर मार्केट इन्वेस्टर्स के साथ इस लिस्ट मे दूसरे स्थान पर है. इन तीन राज्यों का देश के कुल निवेशक आधार में 36 प्रतिशत योगदान है. यह भारत की बढ़ती इक्विटी भागीदारी में इनके आकार को भी दिखाता है.

भारत के किस कोने से कितने इन्वेस्टर्स
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने रीजन वाइज भी इन्वेस्टर्स की संख्या जारी की. 
- उत्तर भारत में सबसे ज्यादा 4.2 करोड़ इन्वेस्टर्स हैं.
- दूसरे नंबर पर पश्चिम भारत आता है, जिसमें 3.5 करोड़ इन्वेस्टर्स हैं.
- तीसरे नंबर पर दक्षिण भारत 2.4 करोड़ इन्वेस्टर्स हैं.
- वहीं चौथे नंबर पर पूर्वी भारत के 1.4 इन्वेस्टर्स हैं.

मई 2025 तक एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक...भारत में रजिस्टर्ड इन्वेस्टर्स की कुल संख्या अब 11 करोड़ के पार हो गई है. अकेले मई महीने में 11 लाख से ज्यादा नए निवेशक जुड़े, जो भारतीय बाजार पर बढ़ रहे भरोसे का प्रतीक हैं.

Read More
{}{}