HDFC Bank: निजी सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC ने एक और कीर्तिमान बना लिया है. HDFC बैंक भारत की तीसरी ऐसी कंपनी बन गई है, जिसने 15 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Capitalization) हासिल किया है. एचडीएफसी बैंक की वैल्यू में 26,782 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और शेयर में तेजी की वजह से यह 1,970.65 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया.
एचडीएफसी बैंक का नया रिकॉर्ड
एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 15 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक के शेयर में मंगलवार को करीब दो प्रतिशत की तेजी आई, जिससे इसका बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 15 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया. एचडीएफसी बैंक के अलावा देश की दो कंपनियां ही यह उपलब्धि हासिल कर सकी हैं.
एचडीएफसी बैंक का शेयर बीएसई पर 1.78 प्रतिशत चढ़कर 1,961.90 रुपये पर बंद हुआ. दिन के कारोबार में यह 2.23 प्रतिशत उछलकर 1,970.65 रुपये पर पहुंच गया था, जो इसका रिकॉर्ड उच्च स्तर है. एनएसई पर शेयर 1.70 प्रतिशत बढ़कर 1,960 रुपये पर पहुंच गया. बैंक के शेयर में नौ अप्रैल से 11.12 प्रतिशत की तेजी आई है. इस दौरान बाजार पूंजीकरण में 1,50,289.64 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई और यह 15,01,289.37 करोड़ रुपये हो गया. अभी तक केवल रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने ही 15 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण को पार किया है. भाषा