trendingNow12828518
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

हाई पर GDP, तेजी से बढ़ता निर्यात...दुनियाभर में भारत की इकोनॉमी की बढ़ती धाक

भारत तरक्की के रास्ते पर तेजी से बढ़ रहा है. आने वाले चार सालों में दुनिया की तीसरी इकोनॉमी बनने का लक्ष्य लेकर रहा रहा भारत अब तक चौथे पायदान पर पहुंच रहा है.

 हाई पर GDP, तेजी से बढ़ता निर्यात...दुनियाभर में भारत की इकोनॉमी की बढ़ती धाक
Bavita Jha |Updated: Jul 06, 2025, 02:11 PM IST
Share

India Economic growth: भारत तरक्की के रास्ते पर तेजी से बढ़ रहा है. आने वाले चार सालों में दुनिया की तीसरी इकोनॉमी बनने का लक्ष्य लेकर रहा रहा भारत अब तक चौथे पायदान पर पहुंच रहा है. अगर यही रफ्तार जारी रही तो जल्द ही ये दुनिया की तीसरी इकोनॉमी बन जाएगा.   

तेजी से बढ़ रहा भारत  

भारत की अर्थव्यवस्था की विकास दर वित्त वर्ष 2024-25 में 6.5 प्रतिशत रही है, जो दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्था में सबसे अधिक है. साथ ही, इस दौरान देश का निर्यात भी सार्वकालिक उच्चतम स्तर 824.9 बिलियन डॉलर पर रहा है. यह आंकड़े दिखाते हैं कि देश की अर्थव्यवस्था आत्मविश्वास के साथ लगातार बढ़ रही है.  

भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार, वित्त वर्ष 2025-26 में देश की विकास दर इसी आंकड़े के आसपास रहने की उम्मीद है. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, भारत की विकास दर इस साल 6.3 प्रतिशत और अगले साल 6.4 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है, जबकि भारतीय उद्योग परिसंघ का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष में देश की विकास दर 6.40 से 6.70 प्रतिशत के बीच रह सकती है.  

अर्थव्यवस्था के अच्छे प्रदर्शन के कारण देश के निर्यात में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. भारत का कुल निर्यात वित्त वर्ष 2024-25 में 824.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 778.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर से 6.01 प्रतिशत अधिक है. इससे पहले वित्त वर्ष 2013-14 में देश का निर्यात केवल 466.22 बिलियन डॉलर था, जो बीते एक दशक में देश के निर्यात में निरंतर प्रगति को दिखाता है. 

एक तरफ देश तेजी से आर्थिक रूप से मजबूत हो रहा है. वहीं, महंगाई दर भी न्यूनतम स्तरों पर बनी हुई है. मई 2025 में खुदरा महंगाई दर 2.82 प्रतिशत पर रही थी, जो कि फरवरी 2019 के बाद खुदरा महंगाई का सबसे निचला स्तर है. इसके अतिरिक्त, भारतीय अर्थव्यवस्था के अच्छे प्रदर्शन के कारण पूंजीगत बाजारों पर भी निवेशकों का भरोसा तेजी से बढ़ रहा है. भारतीय शेयर बाजार में खुदरा निवेशकों की संख्या दिसंबर 2024 तक बढ़कर 13.2 करोड़ हो गई है, जबकि 2019-20 में यह आंकड़ा 4.9 करोड़ पर था. यह बढ़ोतरी इक्विटी बाजारों में बढ़ती सार्वजनिक रुचि और देश की दीर्घकालिक क्षमता में विश्वास को दर्शाती है. अब अधिकतर लोग शेयर बाजार को केवल बड़ी कंपनियों के लिए ही नहीं, बल्कि आम नागरिकों के लिए भी संपत्ति बनाने के एक जरिए के तौर पर देखते हैं. आईएएनएस

Read More
{}{}