trendingNow12538973
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

देश का खजाना भरने में सबसे आगे है 'आधी आबादी', सबसे बड़ा टैक्सपेयर है ये राज्य

आपकी कमाई पर टैक्स लगता है. जितनी कमाई उसके हिसाब से इनकम टैक्स देना होता है. इसके लिए अलग-अलग टैक्स स्लैब हैं, जिसके बेसिस पर टैक्स की गणना होती है. हालांकि हमने से अधिकांश लोग टैक्स बचाने के तमाम जुगाड़ लगाने में जुटे रहते हैं.

 देश का खजाना भरने में सबसे आगे है 'आधी आबादी', सबसे बड़ा टैक्सपेयर है ये राज्य
Bavita Jha |Updated: Dec 01, 2024, 02:28 PM IST
Share

Income tax: आपकी कमाई पर टैक्स लगता है. जितनी कमाई उसके हिसाब से इनकम टैक्स देना होता है. इसके लिए अलग-अलग टैक्स स्लैब हैं, जिसके बेसिस पर टैक्स की गणना होती है. हालांकि हमने से अधिकांश लोग टैक्स बचाने के तमाम जुगाड़ लगाने में जुटे रहते हैं. कैसे टैक्स बचा लें इसके लिए एड़ी चोटी का जोड़ लगा देते हैं. टैक्स देने में महिलाओं का भागीदारी जिस रफ्तार से बची है, उसे लेकर नये आंकड़े सामने आ गए हैं.  

देश में तेजी से बढ़ रही महिला करदाताओं की संख्या 
 

देश में महिला आयकरदाताओं की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है.  असेसमेंट ईयर 2023-24 में 2.29 करोड़ महिलाओं द्वारा इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) जमा किया गया था, जबकि असेसमेंट ईयर 2019-20 में यह आंकड़ा 1.83 करोड़ था. इस प्रकार बीते पांच वर्षों में महिला द्वारा जमा किए गए आईटीआर की संख्या में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.  वित्त मंत्रालय के डेटा के मुताबिक, महाराष्ट्र में आईटीआर जमा करने वाली महिलाओं की संख्या असेसमेंट ईयर 2019-20 के आंकड़े 29.94 लाख के मुकाबले 23 प्रतिशत या 6.88 लाख बढ़कर असेसमेंट ईयर 2023-24 में 36.83 लाख रही है.  उत्तर प्रदेश में असेसमेंट ईयर 2019-20 में 15.81 लाख महिलाओं ने आईटीआर जमा किया था. 

असेसमेंट ईयर 2023-24 में यह संख्या 29 प्रतिशत या 4.62 लाख बढ़कर 20.43 लाख हो गई है. वहीं, गुजरात में असेसमेंट ईयर 2019-20 के आंकड़े 18.08 लाख के मुकाबले असेसमेंट ईयर 2023-24 में 24 प्रतिशत या 4.41 लाख अधिक 22.50 लाख आईटीआर जमा हुए हैं. असेसमेंट ईयर 2023-24 में महिलाओं द्वारा आईटीआर जमा किए जाने के मामले में महाराष्ट्र (36.82 लाख), गुजरात (22.50 लाख), उत्तर प्रदेश (20.43 लाख), कर्नाटक (14.30 लाख) और पंजाब (13.22 लाख) के साथ शीर्ष पांच में शामिल थे. 

असेसमेंट ईयर 2019-20 से लेकर असेसमेंट ईयर 2023-24 के बीच लद्दाख में महिला द्वारा जमा किए गए आईटीआर की संख्या 30 से सात गुना बढ़कर 205 हो गई है.  यह समीक्षा अवधि के दौरान किसी राज्य और केंद्रशासित प्रदेश में हुई सबसे बड़ी वृद्धि है. भारत के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ ही है, जहां असेसमेंट ईयर 2019-20 से लेकर असेसमेंट ईयर 2023-24 में महिला द्वारा जमा किए गए आईटीआर की संख्या 89,873 से कम होकर 88,115 हो गई है. देश में जमा होने वाले कुल आईटीआर की संख्या में भी तेजी से इजाफा हुआ है. असेसमेंट ईयर 2023-24 में रिकॉर्ड 6.77 करोड़ आईटीआर जमा हुए थे.  

भारत में उन सभी व्यक्तियों के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरना अनिवार्य है, जिनकी आय सरकार द्वारा तय की गई छूट की सीमा से अधिक हो. आईटीआर की संख्या बढ़ना बताता है कि लोगों की आय में इजाफा हो रहा है और जीवन स्तर में सुधार हो रहा है. इनपुट-आईएएनएस

Read More
{}{}