trendingNow12838278
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

घर बैठे नल-बिजली से लेकर हेयर कट-मसाज तक...ऐसा धांसू आइडिया नौ साल में बना दिया ₹23000 करोड़ का धंधा, इस तिगड़ी ने लगाया गजब का दिमाग

Urban Clap Success Story:  घर में नल ठीक कराने हो या हेयर कट लेना हो, बाथरूम-किचन की सफाई हो या फिर मसाज...एक ऐसी कंपनी, जो आपके घर की क्लिनिंग से लेकर आपकी पर्सनल ग्रूमिंग तक सब कुछ एक प्लेटफॉर्म पर लाने वाली कंपनी अर्बन क्लैप ( Urban Clap) का नाम आपने जरूर सुना होगा.

 घर बैठे नल-बिजली से लेकर हेयर कट-मसाज तक...ऐसा धांसू आइडिया नौ साल में बना दिया ₹23000 करोड़ का धंधा, इस तिगड़ी ने लगाया गजब का दिमाग
Bavita Jha |Updated: Jul 13, 2025, 02:31 PM IST
Share

Who Start Urban Clap: घर में नल ठीक कराने हो या हेयर कट लेना हो, बाथरूम-किचन की सफाई हो या फिर मसाज...एक ऐसी कंपनी, जो आपके घर की क्लिनिंग से लेकर आपकी पर्सनल ग्रूमिंग तक सब कुछ एक प्लेटफॉर्म पर लाने वाली कंपनी अर्बन क्लैप ( Urban Clap) का नाम आपने जरूर सुना होगा. एक ऐसा ब्रांड जिसके आने से कई लोगों की ज़िंदगी आसान हो गई है.  घर के छोटे-छोटे कामों के लिए लोगों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ता.  मोबाइल फोन में मौजूद एक ऐप की मदद से सब मिनटों में हो जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस कंपनी की शुरुआत किसने की. कहां से ऐसी कंपनी का आइडिया आया, जिसने सारे सर्विसेस को एक जगह ला दिया.  

कहां से आया अर्बन क्लैप का आइडिया  

अभिराज सिंह बहल ने आईआईटी कानपुर बीटेक करने के बाद नौकरी की, लेकिन उनका मन वहां नहीं लगा. दोस्त  वरुण खेतान के साथ मिलकर उन्होंने अपना स्टार्टअप शुरू किया.  दोनों ने पहले मिलकर ऑन डिमांड मूवी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म शुरू किया. सिनेमाबॉक्स नाम से स्टार्टअप शुरू की, लेकिन 6 महीने में ही वो ठप पड़ गया.  दोनों कुछ नया प्लान ही कर रहे थे कि उनकी मुलाकात  राघव चंद्रा से हुई. तीनों ने मिलकर एक ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार किया, जहां लोगों की जरूरत की हर चीज उपलब्ध थी.  घर के नल ठीक कराने से लेकर इलेक्ट्रिशियन, हेयर कट से लेकर मसाज तक की सर्विस को एक जगह ला लिया. लोगों को एक कॉल पर उनके बजट में कारपेंटर, प्लंबर, इलेक्ट्रीशइयन, टेक्नीशियल और ब्यूटीशियन सब मिल जाए ऐसी कंपनी शुरू की. इस तरह से अर्बन क्लैप की शुरुआत हुई.  पढ़ें- इडली-डोसा बेचकर सिर्फ 2 साल में खड़ी कर दी ₹500000000 की कंपनी, कौन हैं प्रियंका, जिनके कैफे पर आया निखिल कामथ का दिल

 

कौन हैं अर्बन क्लैप के मालिक  
 
अभिराज सिंह बहल, राघव चंद्रा और वरुण खेतान का ये आइडिया मार्केट में आते ही हिट हो गया.  साल 2021 में कंपनी यूनिकॉर्न बन गई.  Urban Clap ने  अपनी ज़बरदस्त मार्केटिंग की बदौलत सिर्फ भारत में नहीं बल्कि विदेशों में कारोबार का विस्तार कर लिया. ग्लोबल कंपनी बनने के लिए साल 2020 में कंपनी ने अपना नाम अर्बन क्लैप से बदलकर अर्बन कंपनी कर लिया.  

रतन टाटा ने भी लगाया पैसा 

अर्बन क्लैप का कॉन्सेप्ट इतना धांसू था कि साल 2014 से ही कंपनी ने निवेशकों को आकर्षित किया. इस स्टार्टअप में दिग्गज बिजनेसमैन रतन टाटा ने भी निवेश किया. जून 2021 में कंपनी की वैल्युएशन 2.1 बिलियन डॉलर को पार हो गई. कंपनी की ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर और यूएई में अपनी सर्विसेस शुरू कर दी.कंपनी का मार्केट वैल्यूएशन 23000 करोड़ रुपये के पार हो गया. आज ये कंपनी शेयर बाजार में दस्तक की तैयारी कर रही है.  

Read More
{}{}