Share Market Crash: सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार खुलने के साथ ही ढह गया. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों भरभरा कर गिर पड़े. सेंसेक्स में 700 अंकों की बड़ी गिरावट देखने को मिली वहीं निफ्टी 0.67 फीसदी नीचे गिरकर 24,585.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. बाजार की खस्ताहालत के बीच सेंसेक्स आज खुलने के साथ ही 0.74 प्रतिशत फिसलकर 80,855.18 के स्तर पर आ गया. जबकि, निफ्टी फिसलकर 24,585.95 के स्तर पर पहुंच गया. इस गिरते बाजार में भी अनिल अंबानी खूब पैसा बना रहे हैं. अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर ( Reliance Power) के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. पढ़ें- कभी थे दुनिया के छठे सबसे रईस, तिजोरी में थी ₹3593650531800 की दौलत पर गलतियों ने ऐसा डुबाया कि पैसे-पैसे के हुए मोहताज...अनिल अंबानी को बेचने पड़े थे पत्नी टीना के गहने
क्यों गिरा शेयर बाजार
ग्लोबल मार्केट से मिले खराब संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार सोमवार को गिरावट के साथ खुले हैं. अमेरिका-चीन के बीच व्यापार तनाव के चलते बाजडार पर दवाब की स्थिति बनी हुई है. वहीं अमेरिका के जॉब डेटा आने से पहले निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं. इस डर से आज शेयर बाजार दवाब में दिखा. BSE सेंसेक्स 734 अंक तक गिरकर 80,718 पर आ गया. BSE पर लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप 2.06 लाख करोड़ रुपये घटकर 442.13 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया . रिलायंस , एचडीएफसी जैसे बड़े शेयरों की हालात खराब दिखी. पढ़ें- अधूरी पढ़ाई, ₹8000 की कॉल सेंटर की नौकरी...बिना किसी से चवन्नी लिए खड़ी कर दी ₹64000 करोड़ की कंपनी, 79.60 लाख लोगों के फोन में मौजूद है ये शख्स, अंबानी भी फैन
अनिल अंबानी पर बरस रहा है पैसा
गिरते बाजार में भी अनिल अंबानी के शेयर खूब पैसा बना रहे हैं. रिलायंस पावर के शेयरों में आज भी अपर सर्किट लगा है. सोमवार को Reliance Power के शेयरों में 5.95 फीसदी तक का उछाल आया और स्टॉक उछलकर 61.58 रुपये पर पहुंच गए. हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को भी रिलायंस पावर के शेयर 16 फीसदी के उछाल के साथ 60 रुपये के स्तर तक चले गए थे. रिलायंस पावर के शेयरों ने 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर छू लिया. अगर सिर्फ मई की बात करें तो इस शेयर में 30 प्रतिशत से अधिक की तेजी आ चुकी है. जबकि एक साल में इस शेयर ने140 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. सबसे गौर करने वाली बात है कि मई 2020 में रिलायंस पावर के शेयर 2 रुपये की कीमत पर मिल रहे थे और आज इस शेयर का भाव 61.39 रुपये पर पहुंच चुका है. रिलायंस पावर को मिल रहे ऑर्डर और बेहतर तिमाही नतीजों के बल पर इस शेयर में लगातार तेजी आ रही है.