trendingNow12856139
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

ट्रेन में कितना सामान ले जा सकते हैं? जरूरत से ज्यादा ले गए तो कटेगी जेब! रेलवे का ये सख्त नियम जान लें आप

अक्सर लोग सोचते हैं कि ट्रेन में जितना मन करे उतना सामान लेकर जा सकते हैं, कोई रोकने वाला नहीं है. लेकिन अब जरा सावधान हो जाइए!

ट्रेन में कितना सामान ले जा सकते हैं? जरूरत से ज्यादा ले गए तो कटेगी जेब! रेलवे का ये सख्त नियम जान लें आप
Shivendra Singh|Updated: Jul 26, 2025, 04:10 PM IST
Share

भारतीय रेल से सफर करना ज्यादा लोगों के जीवन का हिस्सा है. ट्रेन में अपने घर जैसा आराम और सामान के साथ यात्रा करना एक आम बात रही है. अक्सर लोग सोचते हैं कि ट्रेन में जितना मन करे उतना सामान लेकर जा सकते हैं, कोई रोकने वाला नहीं है. लेकिन अब जरा सावधान हो जाइए! अगर आपने तय सीमा से ज्यादा लगेज ले लिया, तो आपकी जेब पर भारी जुर्माना पड़ सकता है.

भारतीय रेलवे अब इस मामले में सख्ती बरत रहा है और यात्रियों को लगेज नियमों का पालन करना जरूरी हो गया है. तो आए जानते हैं आप ट्रेन में कितना सामान ले जा सकते हैं.

कितना सामान ले जाना है फ्री?
भारतीय रेलवे के मुताबिक, आपकी यात्रा की क्लास के आधार पर फ्री लगेज की सीमा तय की गई है.
* स्लीपर क्लास: 40 किलोग्राम तक का सामान मुफ्त ले जा सकते हैं.
* AC क्लास: 50 से 70 किलोग्राम तक की सीमा दी गई है (क्लास के अनुसार).
* जनरल क्लास: केवल 35 किलोग्राम तक का सामान फ्री में ले जाया जा सकता है.

इन सीमाओं के बाहर जाने पर एक्स्ट्रा शुल्क देना होगा या फिर पहले से बुकिंग करवानी होगी.

ज्यादा वजन पर लगेगा जुर्माना
अगर कोई यात्री तय सीमा से ज्यादा सामान लेकर पकड़ा गया, तो टीटीई या लगेज इंस्पेक्टर मौके पर ही फाइन लगा सकते हैं. यह जुर्माना आपके सामान के एक्स्ट्रा वजन और यात्रा की दूरी पर निर्भर करता है. कई बार यह जुर्माना 50 से 500 रुपये तक हो सकता है, जो बढ़ भी सकता है.

कैसे बचें जुर्माने से?
रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि अगर उन्हें ज्यादा सामान लेकर जाना है, तो यात्रा से पहले लगेज की बुकिंग रेलवे स्टेशन पर स्थित पार्सल ऑफिस से करा लें. इससे न सिर्फ फाइन से बचा जा सकता है, बल्कि सफर भी आरामदायक रहेगा. अगर आप ट्रेन में पूरे घर का सामान लेकर सफर करने की सोच रहे हैं, तो पहले जरा रुक जाइए. भारतीय रेलवे अब इस पर पैनी नजर रख रहा है. तय सीमा से ज्यादा सामान लाने पर न केवल जेब ढीली होगी, बल्कि यात्रा का मजा भी किरकिरा हो सकता है.

Read More
{}{}