Vande Bharat Ticket: आखिरी वक्त में सफर का प्लान बना हो तो कंफर्म टिकट तो दूर की बात वेटिंग टिकट भी मिल पाना मुश्किल हो जाता है. आपके पास ट्रेन से सफर करने का विकल्प बहुत कम रह जाता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. रेलवे के नए नियम के मुताबिक ट्रेन के स्टेशन पहुंचने से 15 मिनट पहले तक आपके पास कंफर्म टिकट का विकल्प मौजूद है. हालांकि ये सुविधा फिलहाल वंदे भारत ट्रेनों में मिल रही है. भारतीय रेलवे की सबसे पॉपुलर ट्रेनों में से एक वंदे भारत की 8 ट्रेनों में आपको सफर से 15 मिनट पहले तक कंफर्म टिकट बुकिंग की सुविधा मिल जाएगी.
वंदे भारत ट्रेनों में टिकट बुकिंग
वंदे भारत ट्रेनों में टिकट बुकिंग की नई सुविधा दी गई है. अब यात्री ट्रेन के स्टेशन पहुंचने से 15 मिनट पहले तक बुक कर सकेंगे. दक्षिण रेलवे (Southern Railway) ने पैसेंजर्स की सुविधा के लिए टिकट बुकिंग सिस्टम में नया सुधार किया है. इस नए सिस्टम के तहत वंदे भारत ट्रेनों के रास्ते में पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर पैसेंजर्स को बिना किसी परेशानी के ट्रेन टिकट मिलेगा फिलहाल ये सुविधा 8 वंदे भारत ट्रेनों के लिए शुरू की गई है. इन 8 ट्रेनों में आप ट्रेन के खुलने के 15 मिनट पहले तक टिकटों की बुकिंग करवा सकते हैं. रेलवे ने कहा है कि इन ट्रेनों में सीटें खाली रहने पर उनमें करंट टिकट बुकिंग ट्रेन खुलने के 15 मिनट पहले तक बुक किया जा सकेगा.
8 वंदे भारत ट्रेनों में करंट टिकट की सुविधा
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 8 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के निकलने से 15 मिनट पहले तक करंट ट्रेन टिकट बुकिंग की सुविधा दी है. ये नियम 17 जुलाई से लागू की जा चुकी है. फिलहाल जिन ट्रेनों में ये सुविधा दी गई कि 20631 मंगलुरु सेंट्रल-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस, 20632 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-मंगलुरु सेंट्रल वंदे भारत, 20627 चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल वंदे भारत, 20628 नागरकोइल-चेन्नई एग्मोर वंदे भारत, 20642 कोयंबटूर-बेंगलुरु कैंट. वंदे भारत, 20646 मंगलुरु सेंट्रल-मडगांव वंदे भारत, 20671 मदुरै-बेंगलुरु कैंट और 20677 डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-विजयवाड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में लागू किया जा चुका है.
कैसे करें करंट टिकट की बुकिंग
करंट टिकट की बुकिंग के लिए आप IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर जाएं. जहां के लिए टिकट बुक करना है उसे सलेक्ट करें. यात्रा की पूरी डिटेल , तारीख आदि भरे. ट्रेन सलेक्ट करने के बाद इसमें अपने पसंद का कम्पार्टमेंट चुने. इसके बाद टिकट CURR_AVBL खुलकर सामने आ जाएगा. खास बात ये है कि करंट टिकट का ऑप्शन तभी आएगा, जब कोई करंट टिकट बाकी होगा. अगर ट्रेन में सीटें खाली होगी तो रेलवे की ओर से करंट बुकिंग के लिए सीटें आपके आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर दिखेगी. इसे क्लिक कर आप टिकट बुक कर सकते हैं.