trendingNow12776472
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Ration Card: एक नहीं 5 तरीके से आप भी आसानी से बनवा सकते हैं राशन कार्ड, यूपी में शुरू हुई यह सुव‍िधा

Free Ration Scheme: व‍िवाह‍ित महिला बिना किसी परेशानी के अपनी यूनिट (नाम) को माता-पिता के राशन कार्ड से पति के राशन कार्ड में ट्रांसफर करा सकती है. इसके ल‍िए उन्‍हें ज्‍यादा भागदौड़ करने की भी जरूरत नहीं होगी. 

Ration Card: एक नहीं 5 तरीके से आप भी आसानी से बनवा सकते हैं राशन कार्ड, यूपी में शुरू हुई यह सुव‍िधा
Kriyanshu Saraswat|Updated: Jun 02, 2025, 10:28 AM IST
Share

Ration Card Process: राशन कार्ड देश में अहम सरकारी दस्‍तावेज है. इसके जर‍िये गरीब और जरूरतमंद पर‍िवारों को सस्ते दाम पर अनाज और जरूरी चीजें म‍िलती हैं. केंद्र सरकार ने मुफ्त राशन योजना का ऐलान पहले ही 2029 तक के लि‍ए कर द‍िया है. ऐसे में आप इसके जर‍िये मुफ्त में भी राशन हास‍िल कर सकते हैं. पहचान पत्र के तौर पर भी आप इसका इस्‍तेमाल कर सकते हैं. कई सरकारी योजनाओं का फायदा लेने के ल‍िए भी इसे जरूरी कर द‍िया गया है. इधर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तरफ से विवाहित महिलाओं को बड़ी राहत दी गई है.

ससुराल के राशन कार्ड में कैसे दर्ज होगा नाम?

व‍िवाह‍ित मह‍िलाएं अब अपना नाम माता-पिता के राशन कार्ड से हटवाकर ससुराल के राशन कार्ड में दर्ज करा सकेंगी. यह काम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत होगा. नए स‍िस्‍टम से कागजी कार्रवाई की झंझट खत्म हो जाएगी और शादी के बाद जगह बदलने वाली कोई भी महिला अपने हक से वंचित नहीं रहेगी. इस कदम से ग्रामीण इलाके की मह‍िलाओं को खासा फायदा होगा. खाद्य और रसद विभाग के प्रमुख सचिव रणवीर प्रसाद ने बताया ट्रायल करने के बाद हमने नया स‍िस्‍टम शुरू क‍िया है. अब महिला बिना किसी परेशानी के अपनी यूनिट (नाम) को माता-पिता के राशन कार्ड से पति के राशन कार्ड में ट्रांसफर करा सकती हैं. इसके ल‍िए उसे ज्‍यादा भागदौड़ करने की जरूरत नहीं होगी. आइए जानते हैं राशन कार्ड बनवाने के पांच आसान तरीकों के बारे में-

1. ऑनलाइन एप्‍लीकेशन
अधिकांश राज्यों में राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा शुरू हो गई है. आप अपने राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की वेबसाइट के जर‍िये आवेदन कर सकते हैं. उदाहरण के ल‍िए यूपी के खाद्य विभाग की वेबसाइट fcs.up.gov.in पर जाएं.
> अब होमपेज पर 'Apply for New Ration Card' का विकल्प चुनें.
> यहां फॉर्म में परिवार के मुखिया का नाम, आधार नंबर, आमदनी और अन्य सदस्यों की जानकारी दर्ज करें.
> इसके बाद आधार कार्ड, वोटर आईडी, आय प्रमाण पत्र, बिजली / पानी का बिल और पासपोर्ट साइज फोटो स्कैन करके अपलोड करें.
> पूरी तरह भरे गए फॉर्म को जमा करें और रेफरेंस नंबर ल‍िख लें. यह नंबर एप्‍लेशन स्‍टेटस चेक करने के काम आएगा. डॉक्‍यूमेंट की जांच के बाद 30-45 दिन में आपका राशन कार्ड जारी हो सकता है.

2. आवेदन का ऑफलाइन प्रोसेस
अगर आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है तो आप अपने नजदीकी खाद्य विभाग कार्यालय या सर्किल ऑफ‍िस में जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आप-
> सबसे पहले फूड ड‍िपार्टमेंट ऑफ‍िस से राशन कार्ड आवेदन फॉर्म लें या वेबसाइट से डाउनलोड कर लें.
> इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी जैसे परिवार के सभी सदस्यों का नाम, आधार नंबर और अन्य जरूरी जानकारी भरें.
> इसके बाद आधार कार्ड, वोटर आईडी, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण (बिजली/पानी बिल) और 3 पासपोर्ट साइज फोटो जमा करें.
> अब संबंध‍ित ऑफ‍िस की तरफ से आपके डॉक्‍यूमेंट की जांच की जाएगी. इनके सही पाए जाने पर राशन कार्ड 30-45 दिन में म‍िल सकता है.

3. ई-मित्र या CSC सेंटर के जरिये
आप अपने नजदीकी ई-मित्र / जन सेवा केंद्र या सामान्य सेवा केंद्र (CSC) पर जाकर राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लि‍ए सबसे पहले-
> CSC केंद्र पर जाएं अपने क्षेत्र के नजदीकी CSC सेंटर पर जाएं.
> अपने साथ आधार कार्ड, वोटर आईडी, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण और पासपोर्ट साइज फोटो ले जाएं.
> यहां तय फॉर्मेट में CSC कर्मचारी आपकी जानकारी फॉर्म में भरेंगे और दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करेंगे.
> यहां पर आपको मामूली शुल्क 20-50 रुपये देना पड़ सकता है.
> आवेदन जमा होने पर रसीद लें. इस पर द‍िये एग नंबर से आप एप्‍लीकेशन से जुड़ी स्थिति को जांच सकते हैं.

4. मोबाइल ऐप के जर‍िये
कई राज्यों की तरफ से राशन कार्ड के आवेदन के ल‍िए मोबाइल ऐप शुरू क‍िये गए हैं. जैसे बिहार में 'RTPS' ऐप या उत्तर प्रदेश का 'UP Ration Card' ऐप है.
> सबसे पहले आपको अपने मोबाइल राज्य के खाद्य विभाग का आधिकारिक गूगल ऐप प्ले स्टोर या आईओएस स्टोर से डाउनलोड करना होगा.
> रजिस्ट्रेशन करें: मोबाइल नंबर और आधार नंबर से रजिस्टर करें.  
> अब ऐप में उपलब्ध राशन कार्ड आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी दर्ज करें.
> संबंध‍ित दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र और अन्य डॉक्‍यूमेंट की स्कैन कॉपी को अपलोड करें.
> इसके बाद फॉर्म सब्‍म‍िट कर दें और रेफरेंस नंबर को सुरक्ष‍ित रख लें.
> जांच पूरी होने के बाद आपको राशन कार्ड जारी कर द‍िया जाएगा.

5. ग्राम पंचायत या नगर परिषद के जर‍िये
ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत और शहरी क्षेत्रों में नगर परिषद के जर‍िये राशन कार्ड के लिए आवेदन किया जा सकता है. इसके ल‍िए आपको सबसे पहले-
> अपने क्षेत्र के ग्राम प्रधान, सरपंच या नगर पाल‍िका / नगर पंचायत कार्यालय में संपर्क करें.
> यहां से आप राशन कार्ड आवेदन फॉर्म प्राप्त करें.
> फॉर्म में परिवार से जुड़ी जानकारी, आधार कार्ड, इनकम सर्ट‍िफ‍िकेट, निवास प्रमाण और फोटो जमा करें.
> प्रमाणन: ग्राम प्रधान या नगर परिषद अधिकारी से दस्तावेज प्रमाणित करवाएं.  
> अब फॉर्म और दस्तावेज खाद्य विभाग कार्यालय में जमा करें या अधिकारी के जर‍िये भेजें.
> वेरिफिकेशन के बाद आपका राशन कार्ड जारी क‍िया जा सकता है. यह तरीका ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के ल‍िए ज्‍यादा सुव‍िधाजनक है. 

Read More
{}{}