trendingNow12806878
Hindi News >>देश
Advertisement

बिना UIDAI के ना मिलेगी तत्काल टिकट, कैसे IRCTC एप में सत्यापित करें अपना आधार, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस

IRCTC: अब तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार नंबर सत्यापित होना कंपल्सरी होगा. इसके बिना कोई भी तत्काल टिकट न बुक कर सकेगा. 

बिना UIDAI के ना मिलेगी तत्काल टिकट, कैसे IRCTC एप में सत्यापित करें अपना आधार, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस
Shwetank Ratnamber|Updated: Jun 19, 2025, 05:38 PM IST
Share

Indian Railways: रेल मंत्रालय के हालिया फैसले के मुताबिक अगले महीने से तत्काल टिकट बुक करने का नियम बदल जाएगा. भारतीय रेलवे की नई व्यवस्था के तहत 1 जुलाई, 2025 से अब आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य होगा. 10 जून, 2025 के जारी सर्कुलर के मुताबिक मंत्रालय ने सभी क्षेत्रों को सूचित किया है कि यह फैसला इसलिए लिया जा रहा है कि तत्काल योजना का सौ फीसदी फायदा देश के आम रेलवे पैसेंजर्स को मिले. मंत्रालय ने कहा, '01-07-2025 से, तत्काल योजना के तहत टिकट केवल आधार प्रमाणित उपयोगकर्ता ही आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट/इसके IRCTC App के जरिये तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे.

कारगर पहल

15 जुलाई, 2025 से तत्काल बुकिंग के लिए आधार-आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण भी अनिवार्य कर दिया जाएगा. भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) उपयोगकर्ताओं को अपने आधार कार्ड को अपने आईआरसीटीसी खातों से जोड़ने और प्रमाणित करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है, ताकि टिकट बुकिंग प्रक्रिया को सुव्यवस्थित किया जा सके. इस सत्यापन का उद्देश्य यात्रियों के लिए सुरक्षा और सुविधा को बढ़ाना है.

जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस

अपने IRCTC खाते में आधार को प्रमाणित करने के लिए
1. आधिकारिक IRCTC वेबसाइट या ऐप पर जाएँ और अपने खाते के क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें.
2. 'मेरा खाता' पर जाएँ और 'उपयोगकर्ता को प्रमाणित करें' चुनें.
3. अपना पैन कार्ड नंबर, आधार नंबर या वर्चुअल आईडी दर्ज करें.
4. 'विवरण सत्यापित करें' पर क्लिक करें.
5. अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर प्राप्त वन-टाइम पासवर्ड (OTP) दर्ज करें. सहमति चेकबॉक्स को चेक करें और प्रमाणित करने के लिए 'सबमिट' पर क्लिक करें.

यदि प्रमाणीकरण विफल हो जाता है, तो दर्ज किए गए विवरणों को दोबारा जांचें और फिर से प्रयास करें. प्रमाणीकरण स्थिति को 'मेरा खाता' अनुभाग में 'यूजर्स को प्रमाणित करें' लिंक के अंतर्गत सत्यापित किया जा सकता है.

अपने IRCTC अकाउंट से आधार नंबर लिंक करना:
1. आधिकारिक IRCTC पोर्टल पर जाएं.
2. क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें.
3. 'प्रोफ़ाइल टैब' के अंतर्गत 'लिंक आधार' पर क्लिक करें.
4. अपना नाम दर्ज करें जैसा कि आपके आधार कार्ड पर दिखाई देता है और अपना आधार नंबर दर्ज करें.
5. बॉक्स को चेक करें और 'ओटीपी भेजें' पर क्लिक करें.
6. अपने पंजीकृत फ़ोन नंबर पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करें और 'ओटीपी सत्यापित करें' पर क्लिक करें.
7. आधार से केवाईसी विवरण प्राप्त किए जाएंगे. सत्यापन पूरा करने के लिए 'अपडेट' पर क्लिक करें.
एक पॉप-अप संदेश सफल आधार सत्यापन और केवाईसी विवरण अपडेट की पुष्टि करेगा.

लिंक और सत्यापित करें: यदि आपने पहले से ऐसा नहीं किया है तो अपने IRCTC प्रोफ़ाइल में आधार प्रमाणीकरण पूरा करें.
मोबाइल नंबर: सुनिश्चित करें कि आपका मोबाइल नंबर आधार के साथ अपडेट है, क्योंकि इस नंबर पर ओटीपी भेजे जाएंगे. अगर आवश्यक हो तो UIDAI के माध्यम से अपडेट करें. 
तत्काल बुकिंग: शीघ्र तत्काल बुकिंग के लिए, देरी से बचने के लिए अपना आधार लिंकेज और IRCTC लॉगिन क्रेडेंशियल पहले से तैयार रखें.

Read More
{}{}