देश के जाने-माने इन्वेस्टर और मोतीलाल ओसवाल ग्रुप के को-फाउंडर मोतीलाल ओसवाल ने एक बार फिर अपने देसी प्रेम का परिचय दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर उन्होंने एक महिंद्रा एसयूवी की फोटो शेयर करते हुए लिख कि मैं अब फुल देसी हूं... अब कोई विदेशी लग्जरी नहीं! अब ज्यादातर भारतीय प्रोडक्ट्स इस्तेमाल कर रहा हूं. जैसा पहले भी बताया था, मेरी अगली पसंदीदा कार महिंद्रा है.
मोतीलाल ओसवाल का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'वोकल फॉर लोकल' अभियान को और मजबूती से आगे बढ़ाने की बात कही है. बनारस में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि दुनिया में अस्थिरता का माहौल है. हर देश अपने हितों को प्रायोरिटी दे रहा है. भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है, ऐसे में हमें भी अपने आर्थिक हितों को लेकर सजग रहना होगा.
विदेशी नहीं, अब देसी लग्जरी की तरफ झुकाव
मोतीलाल ओसवाल पहले भी अपनी देसी पसंद को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. जनवरी 2024 में उन्होंने अपनी टाटा सफारी की तस्वीर शेयर करते हुए कहा था कि सरल और मिनिमलिस्टिक जीवन के प्रयास में अब मैं देसी बन गया हूं. अब वर्ल्ड क्लास इंडियन प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं. टाटा सफारी से शुरुआत की थी, अब अगला नंबर महिंद्रा का है. मोतीलाल ओसवाल का यह ट्रेंड सिर्फ एक कार तक सीमित नहीं है. उन्होंने विदेशी घड़ियों और अन्य लग्जरी सामानों से दूरी बनाते हुए भारतीय ब्रांड्स को अपनाने की बात कही है. उनका यह कदम न केवल व्यक्तिगत पसंद का मामला है, बल्कि यह ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ जैसे अभियानों को मजबूत करने की दिशा में एक प्रेरणादायक उदाहरण भी है.
आनंद महिंद्रा ने भी दी प्रतिक्रिया
ओसवाल की इस पोस्ट पर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी प्रतिक्रिया दी और उन्हें धन्यवाद कहा. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने मोतीलाल ओसवाल के इस कदम की सराहना की और लिखा कि जब देश के बड़े उद्योगपति देसी प्रोडक्ट्स को अपनाते हैं, तो आम जनता को भी उससे प्रेरणा मिलती है.