US Tariff on India: डोनाल्ड ट्रंप को भारत और रूस का साथ पसंद नहीं आ रहा, यह तो वह पहले भी कह चुके हैं. लेकिन दोनों की दोस्ती को लेकर वह इस कदम भड़क जाएंगे, इस बारे में शायद ही किसी ने सोचा हो. भारत के रूस से संबंधों और क्रूड ऑयल खरीदने को लेकर तिलमिलाएं ट्रंप ने भारतीय आयात पर अब तक का सबसे ज्यादा टैरिफ लगा दिया है. जी हां, व्हाइट हाउस की तरफ से बुधवार को एक बार फिर से भारत से किये जाने वाले आयात पर 25 फीसदी एक्सट्रा टैरिफ लगाने का ऐलान किया गया. इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ 25 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया है.
अभी विस्तार से जानकारी आनी बाकी
ट्रंप की तरफ से किन चीजों के आयात पर यह टैरिफ बढ़ाया गया है, इसको लेकर अभी विस्तार से जानकारी आनी बाकी है. लेकिन उनके इस कदम से यह साफ है कि वह भारतीय अर्थव्यवस्था को कमजोर करने की कोशिश में लगे पड़े हैं. दुनिया सबसे तेजी से बढ़ती इकोनॉमी पर ट्रंप की तरफ से लगाया गया 50 प्रतिशत का टैरिफ जानकारों को भी पच नहीं रहा. उनका कहना है इससे आने वाले समय में भारतीय अर्थव्यवस्था पर सीधा असर पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: बुरी तरह बौखलाए डोनाल्ड ट्रंप, रूस से नहीं तोड़ी दोस्ती तो भारत पर लगाया 25% एक्स्ट्रा टैरिफ
रूस से क्रूड ऑयल इम्पोर्ट कर रही भारत सरकार
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से एक आदेश में कहा गया 'मुझे लगता है कि भारत सरकार फिलहाल सीधे या अप्रत्यक्ष रूप से रूस से तेल इम्पोर्ट कर रही है.' हालिया आदेश में कहा गया 'अमेरिका में भारत से आयात की जाने वाली वस्तुओं पर 25% का अतिरिक्त एडी वैलोरेम (मूल्य के अनुसार) टैरिफ लगाया जाएगा.' पिछले हफ्ते ट्रंप की तरफ से ऐलान किया गया था कि भारत को रूस से सैन्य उपकरण और ऊर्जा खरीदने पर 25% का टैरिफ देना होगा, साथ ही एक 'जुर्माना' भी भरना होगा.
क्या था अतिरिक्त जुर्माना?
उस समय यह साफ नहीं हुआ था कि यह जुर्माना क्या होगा. अब उनके स्टेटमेंट को याद करने पर यह साफ हो रहा है कि शायद वह इस अतिरिक्त टैरिफ की बात कर रहे थे. लेकिन, ट्रंप की तरफ से मंगलवार को कहा गया था कि वह अगले 24 घंटे के अंदर भारत पर लगने वाले टैरिफ को 'काफी बढ़ा देंगे, क्योंकि वे रूसी तेल खरीद रहे हैं, वे युद्ध मशीन को ताकत दे रहे हैं.' इसके बाद उन्होंने भारतीय आयात पर टैरिफ बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया है.
ब्राजील और भारत पर सबसे ज्यादा टैरिफ
इस तरह ट्रंप ने ब्राजील के साथ ही भारत पर भी अब तक का सबसे ज्यादा 50 प्रतिशत टैरिफ कर दिया है. ब्राजील पर भी ट्रंप ने 50 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. इसके बाद सीरिया पर 41 प्रतिशत टैरिफ का ऐलान किया गया है. लाओस, म्यामांर (बर्मा) पर पर अमेरिका की तरफ से 40 प्रतिशत टैरिफ का ऐलान किया गया है. स्विटजरलैंड पर यह टैरिफ 39 प्रतिशत है. इसके बाद कनाडा, इराक और सर्बिया पर भी ट्रंप प्रशासन ने 35 फीसदी का टैरिफ ठोक दिया है. चीन, अल्जीरिया, लीबिया और साउथ अफ्रीका पर अमेरिका की तरफ से 30 फीसदी टैरिफ का ऐलान किया गया है. इसके बाद मेक्सिको पर यह 25 फीसदी है.