trendingNow12429394
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Forex Reserves: फ‍िर गाड़े झंडे, र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंचा देश का विदेशी मुद्रा भंडार; पाक‍िस्‍तान की भी बल्‍ले-बल्‍ले

रिजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, 6 सितंबर को खत्‍म हुए सप्ताह में देश का व‍िदेशी मुद्रा भंडार नए र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया. इस हफ्ते मुद्रा भंडार में 5.25 अरब डॉलर का इजाफा देखा गया और यह बढ़कर 689.23 अरब डॉलर हो गया.

Forex Reserves: फ‍िर गाड़े झंडे, र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंचा देश का विदेशी मुद्रा भंडार; पाक‍िस्‍तान की भी बल्‍ले-बल्‍ले
Kriyanshu Saraswat|Updated: Sep 17, 2024, 04:20 PM IST
Share

Foreign Exchange Reserves: देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार इजाफा हो रहा है. हाल‍िया र‍िपोर्ट के अनुसार 6 सितंबर को खत्‍म हुए सप्ताह में यह 5.25 अरब डॉलर बढ़कर 689.23 अरब डॉलर के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से जारी हाल‍िया आंकड़ों में इससे जुड़ी जानकारी दी गई. इससे पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार 2.29 अरब डॉलर बढ़कर 683.99 अरब डॉलर हो गया था. रिजर्व बैंक की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 6 सितंबर को समाप्त सप्ताह में मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 5.11 अरब डॉलर बढ़कर 604.14 अरब डॉलर हो गईं.

सोने के भंडार का मूल्य 12.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 61.99 अरब डॉलर पर

डॉलर के बारे में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है. समीक्षाधीन हफ्ते में सोने का भंडार का मूल्य 12.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 61.99 अरब डॉलर हो गया. विशेष आहरण अधिकार (SDR) 40 लाख डॉलर बढ़कर 18.47 अरब डॉलर हो गया. आलोच्य हफ्ते में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) के पास भारत का आरक्षित भंडार 90 लाख डॉलर बढ़कर 4.63 अरब डॉलर हो गया.

प्‍याज क‍िसानों को सरकार ने दी बड़ी राहत, एक्‍सपोर्ट से बैन हटाया; कीमत में आएगी तेजी?

पटरी पर लौट रही पाक‍िस्‍तान की इकोनॉमी
दूसरी तरफ पाक‍िस्‍तान की इकोनॉमी धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है और पड़ोसी मुल्‍क का विदेशी मुद्रा भंडार भी बढ़ रहा है. पाक‍िस्‍तान का 6 सितंबर 2024 तक कुल विदेशी मुद्रा भंडार 14,796 मिलियन डॉलर रहा. पड़ोसी देश में स्‍टेट बैंक ऑफ पाक‍िस्‍तान के पास 9,466.6 म‍िल‍ियन यूएस डॉलर, कमर्श‍ियल बैंकों के पास 5,329.5 म‍िल‍ियन डॉलर का फॉरेन र‍िजर्व है. इस तरह यह कुल 14,796.1 म‍िल‍ियन डॉलर का हुआ. प‍िछले एक हफ्ते में स्‍टेट बैंक ऑफ पाक‍िस्‍तान के पास 30 म‍िल‍ियन डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा है.

अडानी ग्रुप के 6 स्‍व‍िस खातों में 2600 करोड़ फ्रीज! हिंडनबर्ग के आरोपों को बेबुन‍ियादी बताया

एक द‍िन पहले घटाया रेपो रेट
एक द‍िन पहले पाक‍िस्‍तान के केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट में दो प्रतिशत की कटौती की है. इसके साथ यह ग‍िरकर 17.5 प्रतिशत हो गया. स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) ने बताया क‍ि उसकी एमपीसी ने नीतिगत ब्याज दर में 2 प्रतिशत की कटौती करने का फैसला किया है. इस तरह नीतिगत दर 19.5 प्रतिशत से घटकर 17.5 प्रतिशत पर आ गई है. केंद्रीय बैंक ने कहा, ‘इस फैसले तक पहुंचने के पहले एमपीसी ने महंगाई दर को प्रभावित करने वाले कई कारकों को ध्यान में रखा.’ वित्तीय संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में खुदरा महंगाई दर अगस्त में 9.6 प्रतिशत रही थी. जानकार ब्याज दर में 1.5 प्रतिशत कटौती की उम्मीद लगा रहे थे.

Read More
{}{}