trendingNow12706356
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

लगातार चौथे हफ्ते बढ़ा देश का व‍िदेशी मुद्रा भंडार, आंकड़ा जान पाक‍िस्‍तान भी हुआ खुश

Pakistan Forex Reserves: सितंबर में र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंचने वाले देश के व‍िदेशी मुद्रा भंडार में प‍िछले चार हफ्ते से उछाल देखा जा रहा है. एक बार फ‍िर से बढ़कर यह 665.40 अरब डॉलर पर पहुंच गया. दूसरी तरफ पाक‍िस्‍तान के व‍िदेशी मुद्रा भंडार में भी इस हफ्ते तेजी देखी गई. 

लगातार चौथे हफ्ते बढ़ा देश का व‍िदेशी मुद्रा भंडार, आंकड़ा जान पाक‍िस्‍तान भी हुआ खुश
Kriyanshu Saraswat|Updated: Apr 05, 2025, 10:03 AM IST
Share

India Forex Reserves: देश का व‍िदेशी मुद्रा भंडार प‍िछले कुछ हफ्ते से फ‍िर से बढ़ने लगा है. प‍िछले हफ्ते व‍िदेशी न‍िवेशकों (Foreign Investors) ने भारतीय शेयर बाजार में जमकर खरीदारी की थी. इसका असर देश के विदेशी मुद्रा भंडार पर देखा जा रहा है. ऐसे में 28 मार्च को खत्‍म हुए सप्ताह में देश का व‍िदेशी मुद्रा भंडार 6.60 अरब डॉलर बढ़कर 665.40 अरब डॉलर पर पहुंच गया. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से कहा गया क‍ि पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार 4.53 अरब डॉलर बढ़कर 658.8 अरब डॉलर का हो गया. यह लगातार चौथा हफ्ता है, जब विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़त देखी जा रही है.

सितंबर में ऑल टाइम हाई पर था विदेशी मुद्रा भंडार

दूसरी तरफ पड़ोसी मुल्‍क पाक‍िस्‍तान के विदेशी मुद्रा भंडार (Pakistan Foreign Exchange Reserve) में भी इस हफ्ते इजाफा देखा गया. हाल ही में रीवैल्‍यूएशन और रुपये में उतार-चढ़ाव को कम करने के लिए केंद्रीय बैंक के हस्तक्षेप के कारण इसमें गिरावट आई थी. सितंबर 2024 में विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 704.89 अरब डॉलर के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार 28 मार्च को खत्‍म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां 6.16 अरब डॉलर बढ़कर 565.01 अरब डॉलर हो गया.

IMF के पास र‍िजर्व भंडार घटकर 4.41 अरब डॉलर रहा
डॉलर के बारे में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है. समीक्षाधीन हफ्ते में गोल्‍ड र‍िजर्व का मूल्य 51.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 77.79 अरब डॉलर हो गया. विशेष आहरण अधिकार (SDR) 6.5 करोड़ डॉलर घटकर 18.18 अरब डॉलर रहा. आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास देश का र‍िजर्व आरक्षित भंडार 1.6 करोड़ डॉलर घटकर 4.41 अरब डॉलर रह गया.

पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार भी बढ़ा
पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्तान को विदेशी मुद्रा भंडार के मोर्चे पर काफी किल्लत झेलनी पड़ रही है. प‍िछले 28 मार्च 2025 को खत्‍म हुए सप्‍ताह के दौरान वहां के विदेशी मुद्रा भंडार में महज 28.7 मिलियन डॉलर की बढ़त देखी गई है. एक सप्ताह पहले पाक‍िस्‍तान के व‍िदेशी मुद्रा भंडार में 464.8 मिलियन डॉलर की कमी आई थी. इसके साथ ही पाक‍िस्‍तान का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 15.579 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया. 

Read More
{}{}