trendingNow12714607
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

पांच महीने के र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंचा देश का व‍िदेशी मुद्रा भंडार, पाक‍िस्‍तान भी हो रहा खुश

Rupee vs USD: आरबीआई की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार 6.59 अरब डॉलर बढ़कर 665.39 अरब डॉलर हो गया. यह लगातार पांचवां हफ्ता है जब विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी हुई है. 

पांच महीने के र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंचा देश का व‍िदेशी मुद्रा भंडार, पाक‍िस्‍तान भी हो रहा खुश
Kriyanshu Saraswat|Updated: Apr 12, 2025, 01:41 PM IST
Share

Foreign Exchange Reserve: अमेर‍िका की तरफ से महीने की शुरुआत यानी 12 अप्रैल को दुन‍ियाभर के देशों पर रेस‍िप्रोकल टैर‍िफ लगाने का ऐलान क‍िया गया. ट्रंप के इस ऐलान का असर दुन‍ियाभर के शेयर बाजार पर जबरदस्‍त ब‍िकवाली के रूप में देखा गया. इसी असर यह हुआ क‍ि यूएस डॉलर भी अंतरराष्‍ट्रीय मार्केट में कमजोर होने लगा. इस दौरान भारत में विदेशी निवेशकों का इनफ्लो बढ़ गया. इन घटनाक्रमों का असर यह रहा क‍ि देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4 अप्रैल को खत्‍म हुए सप्‍ताह में 10.87 अरब डॉलर बढ़कर 676.27 अरब डॉलर पर पहुंच गया.

लगातार पांचवे हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी

दूसरी तरफ 4 अप्रैल को खत्‍म हुए सप्ताह में पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्तान का भी विदेशी मुद्रा भंडार (Pakistan Foreign Exchange Reserve) बढ़ गया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार 6.59 अरब डॉलर बढ़कर 665.39 अरब डॉलर हो गया. यह लगातार पांचवां हफ्ता है जब विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी हुई है. हाल ही में रीवैल्‍यूएशन और रुपये में उतार-चढ़ाव को कम करने के लिए केंद्रीय बैंक के हस्तक्षेप के कारण इसमें गिरावट आई थी.

स‍ितंबर में 705 अरब डॉलर के ऑल टाइम हाई पर
सितंबर 2024 में विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 704.89 अरब डॉलर के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था. रिजर्व बैंक की तरफ से जारी क‍िये गए आंकड़ों के अनुसार 4 अप्रैल को खत्‍म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां 9.1 अरब डॉलर बढ़कर 574.09 अरब डॉलर हो गईं. डॉलर के बारे में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है.

एसडीआर बढ़कर 18.36 अरब डॉलर हुआ
आलोच्य सप्ताह में गोल्‍ड र‍िजर्व का मूल्य 15.7 लाख डॉलर बढ़कर 79.36 अरब डॉलर हो गया. विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 18.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.36 अरब डॉलर हो गया. आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास भारत का आरक्षित भंडार 4.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.46 अरब डॉलर हो गया.

पाक‍िस्‍तान को भी हुआ फायदा
अपने पड़ोसी देश, पाकिस्तान को इन दिनों विदेशी मुद्रा भंडार की जबरदस्त किल्लत झेलनी पड़ रही है. लेकिन डॉलर के कमजोर पड़ने से वहां के भी विदेशी मुद्रा भंडार पर सकारात्मक असर पड़ा है. बीते 2 अप्रैल 2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान वहां के विदेशी मुद्रा भंडार में 173.0 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. इससे एक सप्ताह पहले भी वहां के भंडार में 28.7 मिलियन डॉल्रर की बढ़ोतरी देखी गई थी. इसी के साथ अब वहां का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ कर 15.752 बिलियन डॉलर का हो गया है. 

Read More
{}{}