trendingNow12822657
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

GST: खूब भरा सरकार का खजाना, जून में सरकारी तिजोरी में आए 1.85 लाख करोड़

टैक्स कलेक्शन सरकार की कमाई का एक बड़ा जरिया है. जीएसटी से जरिए सरकार अपना खजाना भरती है, जिसका इस्तेमाल अलग-अलग योजनाओं में होता है. जून में सरकार के टैक्स कलेक्शन में बड़ा इजाफा देखने को मिला है.

 GST: खूब भरा सरकार का खजाना, जून में सरकारी तिजोरी में आए 1.85 लाख करोड़
Bavita Jha |Updated: Jul 01, 2025, 04:35 PM IST
Share

GST Collection in June: टैक्स कलेक्शन सरकार की कमाई का एक बड़ा जरिया है. जीएसटी से जरिए सरकार अपना खजाना भरती है, जिसका इस्तेमाल अलग-अलग योजनाओं में होता है. जून में सरकार के टैक्स कलेक्शन में बड़ा इजाफा देखने को मिला है. वित्त वर्ष 2024-25 में 22.08 लाख करोड़ रुपए का जीएसटी एकत्रित हुआ था, इस दौरान औसत जीएसटी कलेक्शन 1.84 लाख करोड़ रुपए रहा, जो कि पिछले साल के मुकाबले 9 प्रतिशत से भी अधिक है. वहीं, पहले वित्त वर्ष 2020-21 में जीएसटी कलेक्शन 11.37 लाख करोड़ रुपए था.  

जीएसटी कलेक्शन में बड़ा उछाल  

सरकार द्वारा समय-समय पर सुधार किए जाने के कारण जीएसटी में करदाताओं की संख्या में भी इजाफा हुआ है.अब यह बढ़कर 1.51 करोड़ हो गई है, जो कि जीएसटी लागू होने के समय करीब 60 लाख थी. जीएसटी लागू होने के बाद इसमें कुछ समस्याएं आई थीं, लेकिन सरकार ने समय रहते कार्रवाई करके इन्हें दूर कर लिया और इसके बाद जीएसटी के चलन में लगातार इजाफा हो रहा है और यह देश के लिए बहुत शुभ संकेत है.  
 
डेलॉइट के एक सर्वे के मुताबिक 85 प्रतिशत कारोबारियों का मानना है कि जीएसटी का उनके कारोबार पर सकारात्मक प्रभाव हुआ है. जीएसटी से पहले  कई तरह के मल्टीपल टैक्स रेट हुआ करते थे, लेकिन अब जीएसटी के आने से इनका केंद्रीकरण हो गया है और वन नेशन वन टैक्स का सिद्धांत लागू हुआ है, जिससे व्यापार करने में आसानी भी बढ़ी है. बता दें कि जीएसटी को 8 साल पूरे हो गए हैं.   आईएएनएस

Read More
{}{}