trendingNow12858267
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

₹1550000000 की सैलरी, जिस कंपनी ने की 12000 कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी, उसके चेयरमैन की सैलरी में बंपर उछाल

Highest Paid Salary in India: टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को वित्त वर्ष 2024-25 में 155.81 करोड़ रुपए की सैलरी मिली है.  उनकी सैलरी में  15%  से ज्यादा का इजाफा हुआ है. इस सैलरी इजाफे के साथ ही एन चंद्रशेखरन भारत में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले  प्रोफेशनल चीफ बन गए हैं. 

 ₹1550000000 की सैलरी, जिस कंपनी ने की 12000 कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी, उसके चेयरमैन की सैलरी में बंपर उछाल
Bavita Jha |Updated: Jul 28, 2025, 01:12 PM IST
Share

Tata sons Chairman Salary: टाटा है तो भरोसा है कि मिसाल सालों से दी जाती है, लेकिन लगता है कि अब ये भरोसा थोड़ा हिलने लगा है. आम तौर पर टाटा की कंपनियों में नौकरी को सुरक्षित माना जाता है, लेकिन देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी TCS ने जब 12000 कर्मचारियों की बात कही तो हर कोई हिल गया. TCS के CEO के कृतिवासन ने कहा कि साल 2026 तक वो अपने वर्कफोर्स में 2 फीसदी की कटौती करेंगे, यानी करीब 12000 लोगों की नौकरियां जाएगी. अब इसी कंपनी से जुड़ी दूसरी खबर पर आते हैं.  टाटासमूह यानी टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखर के सैलरी पैकेज में बंपर बढ़ोतरी हुई है. इतनी बढ़ोतरी की वो देश में सर्वाधित सैलरी पाने वाले एग्जिक्यूटिव बन गए हैं. 

सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले एग्जिक्यूटिव  

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को वित्त वर्ष 2024-25 में 155.81 करोड़ रुपए की सैलरी मिली है. बीते वित्त वर्ष के मुकाबले उनकी सैलरी में  15%  से ज्यादा का इजाफा हुआ है. इस सैलरी इजाफे के साथ ही एन चंद्रशेखरन भारत में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले  प्रोफेशनल चीफ बन गए हैं.  गौर करने वाली बात है कि एन चंद्रशेखन, जिन्होंने कभी टाटा में बतौर ट्रेनी शुरुआत की थी, आज उस कंपनी के चेयरमैन है. साल 2017 में उन्हें टाटा संस का चेयरमैन बनाया गया. एक ट्रेनी से लेकर चेयरमैन तक का सफर उन्होंने किया है.

कितनी है टाटा संस के चेयरमैन की सैलरी 

 टाटा संस की लेटेस्ट एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक टाटा संस के चेयरमैन के तौर पर एन चंद्रशेखरन की सैलरी 155 करोड़ रुपये है. FY24 में उनकी कमाई 135 करोड़ रुपए थी. कंपनी के मुनाफे में गिरावट आने के बावजूद उनकी सैलरी में बढ़ोतरी हुई है. वित्त वर्ष 2025-26 के तिमाही नतीजों के मुताबिक  टाटा संस के प्रॉफिट में 24.3% की गिरावट आई है, जो घटकर  26,232 करोड़ रुपए रहा.   

सैलरी में 140 करोड़ रुपये कमिशन 

 एन चंद्रशेखरन की सैलरी में  15.1 करोड़ रुपए सैलरी और 140.7 करोड़ रुपए प्रॉफिट पर कमीशन के तौर पर मिला है. उनका प्रॉफिट कमीशन 0.4 फीसदी से बढ़कर 0.6 फीसदी हो गया.  बता दें कि टाटा की कमाई में सबसे बड़ा योगदान TCS, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील जैसी कंपनियों का है. कंपनी का मार्केट कैप 30.37 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया.  टाटा देश की सबसे बड़ी कंपनी है, जिसकी 29 कंपनियां बाजार में लिस्टेड है.. टाटा की लिस्टेड कंपनियों में सबसे बड़ी उसकी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस यानी  टीसीएस है, जिसका मार्केट कैप 14 लाख करोड़ रुपये है.  

Read More
{}{}