trendingNow12805350
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

रॉकेट के रफ्तार से बढ़ेगी भारत की इकोनॉमी, साल 2025 तक कहां तक पहुंचेगा GDP ग्रोथ ? रिपोर्ट में मिला जवाब

एचएसबीसी ग्लोबल प्राइवेट बैंकिंग रिपोर्ट में मंगलवार को कहा गया कि भारत इस साल की तीसरी तिमाही में वैश्विक स्तर पर निवेश के लिए एक उज्ज्वल स्थान बना रहेगा, जिसे मजबूत घरेलू उपभोग, अनुकूल व्यापार गतिशीलता और सहायक मौद्रिक नीति का समर्थन प्राप्त है.

 रॉकेट के रफ्तार से बढ़ेगी भारत की इकोनॉमी, साल 2025 तक  कहां तक पहुंचेगा GDP ग्रोथ ? रिपोर्ट में मिला जवाब
Bavita Jha |Updated: Jun 17, 2025, 11:29 PM IST
Share

India GDP: एचएसबीसी ग्लोबल प्राइवेट बैंकिंग रिपोर्ट में मंगलवार को कहा गया कि भारत इस साल की तीसरी तिमाही में वैश्विक स्तर पर निवेश के लिए एक उज्ज्वल स्थान बना रहेगा, जिसे मजबूत घरेलू उपभोग, अनुकूल व्यापार गतिशीलता और सहायक मौद्रिक नीति का समर्थन प्राप्त है. साथ ही, भारत की जीडीपी 2025 में 6.2 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है, जिससे यह सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बन जाएगी.

एचएसबीसी ने अपने लेटेस्ट इंवेस्टमेंट आउटलुक में कहा कि वह भारतीय इक्विटी और स्थानीय मुद्रा बॉन्ड पर सकारात्मक रुख बनाए रखता है. इक्विटी में यह लार्ज-कैप स्टॉक को प्राथमिकता देता है. साथ ही, अधिक घरेलू क्षेत्रों जैसे वित्तीय, स्वास्थ्य सेवाओं और उद्योगों पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह देता है.रिपोर्ट में कहा गया है मजबूत घरेलू उपभोग, अनुकूल व्यापार गतिशीलता और अकोमोडेटिव मौद्रिक नीति द्वारा समर्थित भारत की आर्थिक मजबूती 2025 की दूसरी छमाही के लिए एक आशाजनक मंच तैयार करती है. 

बैंक ने बताया कि निवेशकों को इस साल अब तक बाजारों में उतार-चढ़ाव के बाद भी अप्रत्याशित की उम्मीद कैसे रखनी चाहिए. अमेरिकी नीति घोषणाओं की उच्च मात्रा के साथ, निवेशकों को दो-तरफा बाजार अस्थिरता देखने की संभावना है. एचएसबीसी ग्लोबल प्राइवेट बैंकिंग एंड प्रीमियर वेल्थ में दक्षिण पूर्व एशिया और भारत के मुख्य निवेश अधिकारी जेम्स चेओ ने कहा,  हम बढ़ती वैश्विक अनिश्चितता को स्वीकार करते हैं और उम्मीद करते हैं कि भारत की जीडीपी 2025 में 6.2 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी, जिससे यह सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बन जाएगी. 

उन्होंने कहा कि मजबूत घरेलू निवेशक-आधार और हाल ही में विदेशी निवेशकों का प्रवाह सहायक तकनीकी की ओर इशारा करता है. निवेशकों के लिए 2025 की तीसरी तिमाही में चार प्राथमिकताओं में विविध इक्विटी एक्सपोजर, एआई अपनाने के अवसर, मुद्रा जोखिमों को कम करना और एशिया की घरेलू वृद्धि का लाभ उठाना शामिल रहेगा. आईएएनएस

Read More
{}{}