trendingNow12481896
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

भारत और मालदीव में बन गई बात? मुइज्जू सरकार का बड़ा फैसला, UPI लॉन्च करने का किया ऐलान

India Maldives Relations: मालदीव के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से कहा गया है कि मालदीव को भारत की यूपीआई सुविधा के साथ बेहतर फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर मदद मिलेगी.

भारत और मालदीव में बन गई बात? मुइज्जू सरकार का बड़ा फैसला, UPI लॉन्च करने का किया ऐलान
Sudeep Kumar|Updated: Oct 21, 2024, 03:58 PM IST
Share

UPI in Maldives: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने रविवार को कैबिनेट की सिफारिश के बाद देश में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) शुरू करने के लिए जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है.

राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इस कदम से मालदीव की अर्थव्यवस्था को लाभ मिलने की उम्मीद है. मालदीव को भारत की यूपीआई सुविधा के साथ बेहतर फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर मदद मिलेगी.

इसी महीने भारत आए थे मुइज्जू

मालदीव का यह कदम हाल ही में मुइज्जू के भारत दौरे के दौरान डिजिटल और फाइनेंशियल सर्विस के कार्यान्वान में अपनी विशेषज्ञता साझा करने और भारत के यूपीआई, यूनिक डिजिटल आइडेंटिटी के लॉन्च के माध्यम से डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (DPI) के डेवलपमेंट में काम करने के लिए सहमति के बाद आया है.

आर्थिक विकास एवं व्यापार मंत्री द्वारा कैबिनेट बैठक में प्रस्तुत किए गए प्रस्ताव पर चर्चा के बाद जारी बयान में कहा गया है, "राष्ट्रपति डॉ. मुइज्जू ने मालदीव में यूपीआई शुरू करने के लिए एक कंसोर्टियम गठ‍ित करने का निर्णय लिया है."

इंटर-एजेंसी कोऑर्डिनेटिंग टीम बनाने का निर्णय

मुइज्‍जू ने सुझाव दिया कि देश में कार्यरत बैंकों, दूरसंचार कंपनियों, सरकारी स्वामित्व वाली कंपनियों और फिनटेक कंपनियों को कंसोर्टियम में शामिल किया जाना चाहिए. उन्होंने ट्रेडनेट मालदीव कॉर्पोरेशन लिमिटेड को कंसोर्टियम की प्रमुख एजेंसी भी नियुक्त किया.

राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया, "उन्होंने मालदीव में यूपीआई शुरू करने की देखरेख के लिए आर्थिक विकास और व्यापार मंत्रालय का नेतृत्व करने के लिए एक इंटर-एजेंसी कोऑर्डिनेटिंग टीम बनाने का भी निर्णय लिया है.

अगस्त में हुआ था समझौता

इस टीम में वित्त मंत्रालय, गृह सुरक्षा और प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा मालदीव मौद्रिक प्राधिकरण को शामिल किया जाएगा. इस वर्ष अगस्त में विदेश मंत्री एस. जयशंकर की यात्रा के दौरान मालदीव और भारत ने द्वीपीय राष्ट्र में यूपीआई लागू करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे.

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा संचालित वित्तीय इंटरफेस भारत से बाहर कई दूसरे देशों में पहले से ही इस्तेमाल किया जाता है. संयुक्त अरब अमीरात, श्रीलंका, फ्रांस, मलेशिया, सिंगापुर, नेपाल, यूके और मॉरीशस में यूपीआई का इस्तेमाल होता है. वहीं, अब बहुत जल्द इन देशों की लिस्ट में एक नया नाम मालदीव का जुड़ने जा रहा है.

(इनपुट- एजेंसी)

Read More
{}{}