Karachi Stock Exchange: पहलगाम हमले के आरोपियों को नेस्तनाबूद करने के लिए भारतीय सैन्य बलों की कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद पाकिस्तान में डर का माहौल है. पाकिस्तान में मची तबाही का असर यह हुआ कि पाकिस्तान का KSE-100 इंडेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में ही 6500 अंक से ज्यादा टूट गया. 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के फाइनेंशियल मार्केट में खलबली मची हुई है. पिछले करीब 15 दिन में पाकिस्तान का शेयर बाजार करीब 4 प्रतिशत टूट गया है.
6500 अंक टूटने के बाद आई रिकवरी
भारत की तरफ से हमला किये जाने के बाद बुधवार को पाकिस्तान के शेयर बाजार (PSX) में पिछले कुछ सालों की सबसे बड़ी गिरावट देखी गई. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर यह हुआ कि बाजार खुलते ही बेंचमार्क केएसई-100 (KSE-100) इंडेक्स कुछ ही मिनट में 6,500 अंक से ज्यादा गिर गया. यह 6,560 अंक की गिरावट के साथ सुबह 9:30 बजे तक 107,007.68 पर आ गया. हालांकि KSE-100 के 6500 अंक तक गिरने के बाद इसमें कुछ रिकवरी देखी गई.
पाकिस्तान के निवेशकों में चिंता फैल गई
भारत की तरफ से किये गए हमले के बाद पाकिस्तान में निवेशकों के बीच चिंता फैल गई और निवेशकों ने शेयर बेचना शुरू कर दिया. इस दौरान पाकिस्तान के कमर्शियल बैंकों, ऑयल एंड गैस, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC), पावर प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन और रिफाइनरियों जैसे सेक्टर में भारी बिकवाली देखी गई. ओजीडीसी, पीपीएल, पीओएल, हबको, एसएनजीपीएल और एसएसजीसी जैसे बड़े शेयरों को लाल निशान के साथ पर कारोबार करते देखा गया.
एक ही दिन में 3 प्रतिशत टूट गया था पाकिस्तान का बाजार
इससे पहले 30 अप्रैल को पाकिस्तान का शेयर बाजार एक ही दिन में 3 प्रतिशत से ज्यादा टूट गया था. उस समय पाकिस्तान के मंत्री की तरफ से कहा गया था कि भारत की तरफ से अगले 24 से 36 घंटे में पाकिस्तान पर हमला किया जा सकता है. इसके बाद निवेशकों को बाजार से पैसा निकालना शुरू कर दिया. हालांकि बाद में यह कुछ संभला. रेटिंग एजेंसी मूडीज की तरफ से भी चेतावनी दी गई है कि भारत के साथ तनाव बढ़ने से उसकी इकोनॉमिक ग्रोथ पर असर पड़ सकता है. इसके अलावा पाकिस्तान की तरफ से जो वित्तीय हालात को सुधारने की कोशिश की जा रही है, उसमें रुकावट आ सकती है.
भारतीय शेयर बाजार का हाल
दूसरी तरफ भारतीय शेयर बाजार लगभग सपाट कारोबार कर रहा है. सुबह करीब 10.30 बजे सेंसेक्स 82.97 अंक की गिरावट के साथ 80,558 अंक पर कारोबार करता दिखाई दिया. इसी तरह निफ्टी सूचकांक 15 अंक की कमजोरी के साथ 24,364 अंक पर कारोबार कर रहा है. इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों देशों की इकोनॉमी कितनी अलग हैं. इससे यह साफ है कि निवेशकों को भारतीय अर्थव्यवस्था पर भरोसा है. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी. इस हमले में पाकिस्तान का हाथ होने का आरोप है.