India US Trade Deal: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा जीरो टैरिफ ट्रेड डील ऑफर के दावे पर भारत सरकार ने कहा है कि दोनों देशों के बीच जारी इसको लेकर बातचीत जारी है और डील डन होने से अभी बहुत दूर है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को कहा कि दोनों देशों के बीच होने वाली यह डील काफी जटिल है और जब तक सब तय न हो, कुछ तय नहीं माना जा सकता है.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, "भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर बातचीत जारी है. ये चर्चाएं काफी जटिल हैं. जब तक हर बात पर सहमति नहीं बनती, तब तक किसी एक चीज को फाइनल नहीं माना जा सकता. कोई भी व्यापार समझौता ऐसा होना चाहिए जो दोनों देशों के लिए फायदेमंद हो. इस डील से भी हमारी यही उम्मीद होनी चाहिए.जब तक ऐसा नहीं होता, उस पर कोई टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी."
ट्रंप ने क्या कहा था?
कतर में एक बिजनेस फोरम में बोलते हुए ट्रंप ने दावा किया कि भारत ट्रेड डील के तहत अमेरिकी सामानों पर जीरो टैरिफ ऑफर कर रहा है. यानी भारत में कोई टैरिफ नहीं लिया जाएगा. ट्रंप ने आगे कहा कि भारत में सामान बेचना बहुत मुश्किल है. लेकिन अब उन्होंने हमें एक ऐसा ऑफर दिया है, जिसके तहत हमसे कोई टैरिफ नहीं लेंगे. हालांकि, ट्रंप ने इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी.
दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने 'लिबरेशन डे' ऐलान के तहत ट्रंप ने भारत के सामानों पर 26 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था. ट्रंप ने 9 अप्रैल को जो 90 दिनों की टैरिफ छूट दी थी, वह जल्द ही खत्म होने वाली है. अब दोनों देशों के बीच डील को लेकर बातचीत चल रही है.
ट्रंप के बयान से शेयर बाजार में तूफानी तेजी
भारतीय शेयर बाजार गुरुवार के कारोबारी सत्र में बड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ. बाजार में चौतरफा खरीदारी देखी गई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,200 अंक की तेजी के साथ 82,530 और निफ्टी 395 अंक की बढ़त के साथ 25,062 पर बंद हुआ.
शेयर बाजार में तेजी की वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान को माना जा रहा है, जिसमें उन्होंने कहा कि भारत ट्रेड डील के तहत अमेरिकी सामानों पर जीरो टैरिफ ऑफर कर रहा है.