Mumbai Most Expensive Deal: देश की इकोनॉमिक कैपिटल मुंबई सपनों की नगरी है. यहां हर कोई अपने ड्रीम को पूरा करने के लिए पहुंचता है. देश की सबसे अमीर उद्योगपति की सबसे महंगा घर भी मुंबई में है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की एंटीलिया सबसे महंगा घर बै, लेकिन इन दिनों ये शहर एक खास डील की वजह से चर्चा में है.
मुंबई में हुई सबसे मंहगी रियल एस्टेट डील
देश के सबसे अमीर बैंकर कोटक महिंद्रा बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक और CEO उदय कोटक ने एक बड़ी डील की है. उन्होंने मुंबई के वर्ली सी फेस एरिया में एक-दो या 10 फ्लैट नहीं बल्कि पूरा अपार्टमेंट ही खरीद लिया है. 12 अल्ट्रा लग्जरी फ्लैट्स वाले इस अपार्टमेंट को मुंबई में प्रॉपर्टी की महंगी डील में से एक माना जाता है. बता दें कि वर्ली इलाका मुंबई के पॉश इलाकों में से एक हा. इस एरिया में लग्जरी बिल्डिंग की खूब डिमांड है, कोटक फैमिली ने 3 मंजिला इमारत खरीद कर मुंबई के रियल एस्टेट मार्केट की सबसे बड़ी डील की है.
क्यों खास है यह प्रॉपर्टी डील
इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह डील मुंबई की सबसे महंगी डील है. दरअसल इस डील में प्रति वर्ग फुट एरिया की कीमत 2.71 लाख करोड़ रुपये रही है, जो अब तक का एक रिकॉर्ड है. इससे पहले देश की सबसे महंगी प्रॉपर्टी 2.25 लाख प्रति वर्ग फुट बिकी थी, जो मुंबई के अल्टामाउंट रोड और भूलाभाई देसाई रोड पर थी. उदय कोटक की इस डील ने इसे भी पीछे छोड़ दिया है. उदय कोटक की फैमिली ने 5 फरवरी को इस डील को पूरा किया और इसके साथ ही भारतीय रियल एस्टेट मार्केट की सबसे महंगी डील कर ली. ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक अभी टोकन अमाउंट दिया गया है और आधी प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है.
क्यों खास है ये प्रॉपर्टी
ये बिल्डिंग 19 शिव सागर के पास है, जो शैंपेन हाउस के बगल में स्थित है. बता दें कि शैंपेन हाउस को कोटक परिवार ने साल 2018 खरीदा था. उन्होंने बंद हो चुकी वाइन कंपनी इंडेज विंटनर के मालिक रंजीत चौगुले से 385 करोड़ रुपये में यह प्रॉपर्टी खरीदी थी.