trendingNow12744203
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

इसी साल होगा करिश्मा, जापान रह जाएगा पीछे, चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनेगा भारत, IMF ने दी गुड न्यूज

भारत जल्द ही दुनिया एक अलग गाथा लिखने जा रहा है. हाल ही में सामने आए आंकड़ों में IMF ने बताया है कि इंडिया इसी साल दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यस्था बनने जा रहा है. भारत जापान को पछाड़कर यह पायदान हासिल करेगा. 

इसी साल होगा करिश्मा, जापान रह जाएगा पीछे, चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनेगा भारत, IMF ने दी गुड न्यूज
Tahir Kamran|Updated: May 05, 2025, 09:23 PM IST
Share

Indian Fourth Largest Economy: भारत तेजी के तरक्की करते हुए जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है. हाल ही में आई खबर के मुताबिक भारत 2025 में दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. यह जानकारी किसी और ने नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की अप्रैल 2025 की वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट में दी गई है. भारत जापान को पछाड़कर चौथी पोजिशन हासिल करेगा.

2024 तक भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था, लेकिन 2025 में यह एक पायदान ऊपर चढ़कर चौथे स्थान पर पहुंच जाएगा. IMF रिपोर्ट के मुताबिक भारत का अनुमानित GDP यानी सकल घरेलू उत्पाद 2025 में 4187.017 अरब डॉलर होगा, जो जापान के अनुमानित GDP 4186.431 अरब डॉलर से थोड़ा ज्यादा है. आगे आने वाले वर्षों में भारत जर्मनी को भी पीछे छोड़ सकता है और 2028 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है. क्योंकि 2028 तक भारत का अनुमानित GDP 5584.476 अरब डॉलर होगा, जबकि जर्मनी का GDP 5251.928 अरब डॉलर अनुमानित है.

दुनिया की 10 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं (2025)
रैंक देश नाममात्र GDP (अमेरिकी डॉलर में अरब)
1 संयुक्त राज्य अमेरिका 30,507.217
2 चीन 19,231.705
3 जर्मनी 4,744.804
4 भारत 4,187.017
5 जापान 4,186.431
6 यूनाइटेड किंगडम 3,839.180
7 फ्रांस 3,211.292
8 इटली 2,422.855
9 कनाडा 2,225.341
10 ब्राज़ील 2,125.958
स्रोत: IMF वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक, अप्रैल 2025

भारत 2027 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की तरफ कदम बढ़ा रहा है. 2027 में भारत की GDP 5069.47 अरब डॉलर तक पहुंच सकती है. अमेरिका और चीन 2025 में भी दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं बने रहेंगे. IMF के मुताबिक यह स्थिति पूरे दशक तक बनी रह सकती है. IMF ने यह भी वॉर्निंग दी है कि पिछले 80 वर्षों से चला आ रहा वैश्विक आर्थिक ढांचा अब बदल रहा है और दुनिया एक नई आर्थिक व्यवस्था में प्रवेश कर रही है.

IMF ने 2025 के लिए भारत की GDP ग्रोथ रेट का अनुमान पहले 6.5 प्रतिशत लगाया था, जिसे अब घटाकर 6.2 फीसद कर दिया गया है. यह कटौती वैश्विक व्यापार में बढ़ती अनिश्चितता और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से जुड़े फैसलों की वजह से की गई है. IMF की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की वृद्धि दर अभी भी उम्मीद के मुताबिक स्थिर है.

Read More
{}{}